शाओमी के लेटेस्ट MIUI 10 ग्लोबल बीटा अपडेट में फोन, कॉन्टेक्ट्स, मैसेजेस, गैलरी, नोट्स, स्क्रीन रिकॉर्डर, अपडेटर और कैलकुलेटर सिस्टम एप्प्स के लिए डार्क मोड थीम को जारी किया गया है।
Xiaomi ने पिछले महीने अपने लेटेस्ट MIUI 10.2.1.0 ग्लोबल स्टेबल अपडेट को पेश किया था और अब कम्पनी ने MIUI 10 ग्लोबल बीटा ROM 9.2.14 अपडेट रिलीज़ कर दिया है। बुधवार को एक फोरम पोस्ट में कम्पनी ने MIUI 10 ग्लोबल बीटा ROM 9.2.14 अपडेट का चेंजलोग पेश किया, हालांकि पूरा चेंजलोग आज रिलीज़ हो जाएगा। Fonearena ने शाओमी के सिस्टम एप्प्स में डार्क मोड को देखा है जिसमें सिम कार्ड सेटिंग्स, एप्प लॉक और डाटा यूसेज शामिल है।
गूगल अपने आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड Q में डार्क मोड फीचर को शामिल कर सकता है। हालांकि, अभी सिस्टम एप्प्स जैसे फोन, कॉन्टेक्ट्स और मैसेजेस में यह फीचर शामिल हो चुका है। लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प को भी जल्द डार्क मोड फीचर मिलने वाला है।
Fonearena की रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी के लेटेस्ट MIUI 10 ग्लोबल बीटा अपडेट में फोन, कॉन्टेक्ट्स, मैसेजेस, गैलरी, नोट्स, स्क्रीन रिकॉर्डर, अपडेटर और कैलकुलेटर सिस्टम एप्प्स के लिए डार्क मोड थीम को जारी किया गया है। इन एप्प्स के अलावा, Fonearena ने मी अकाउंट में मैनेज एप्प्स, डुअल एप्प्स, क्विक बॉल, सेकंड स्पेस, परमिशंस, एंटरप्राइज़ मोड, एप्प लॉक, डाटा यूसेज, वोल्यूम स्लाइडर्स, रीसेंट मेन्यु, नोटिफिकेशन मेन्यु और सिम कार्ड सेटिंग्स को देखा है।
डार्क मोड को अभी ऊपर बताए गए एप्प्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। Xiaomi नए MIUI 10 ग्लोबल बीटा ROM 9.2.14 अपडेट के साथ सिस्टम-वाइड डार्क मोड को पेश किया जाएगा। यूज़र्स सेटिंग्स ऑप्शंस में जाकर लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। पुराने डिवाइसेज़ Mi 5, Mi 4, और Redmi Note 3 को यह अपडेट प्राप्त नहीं होगा।