वाटरप्रूफ मैटेरियल्स के आविष्कारक Charles Macintosh का 250वां जन्मदिवस ऐसे मना रहा है गूगल

Updated on 29-Dec-2016
HIGHLIGHTS

गूगल आज वाटरप्रूफ मैटेरियल्स के आविष्कारक Charles Macintosh का 250वां जन्मदिवस मना रहा है.

गूगल आज वाटरप्रूफ मैटेरियल्स के आविष्कारक Charles Macintosh का 250वां जन्मदिवस मना रहा है. आज गूगल का नया डूडल कुछ इस तरह का दिख रहा है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इन्होंने रैनकोट का आविष्कार किया था और यह अपने आप में नए ही तरह की खोज थी, इसके बाद लोगों को बारिश के दिनों में भी आवागम के काफी आसानी होती थी.

इस डूडल में आप देख सकते हैं कि Macintosh स्कॉटिश रैम शावर का आनंद ले रहा हैं, ये उस समय को दिखाता है जब ये अपने इस आविष्कार को टेस्ट कर रहे थे.

बता दें कि Macintosh ने एक ऐसे कोट का निर्माण किया था जो लिक्विड रबर की लेयर के साथ बनाया गया था. और इस रबर की कोटिंग को कपडे की दो अलग अलग लेयर के साथ जोड़ा गया था. और इसके बाद जिस नए फैब्रिक का निर्माण हुआ था वह वाटर रेसिस्टेंट होने के साथ साथ फ्लेक्सिबल और पहनने लायक भी था. इस नए कपडे को आप नार्मल कंडीशन में भी पहन सकते थे.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :