एप्पल आई पैड 9.7 इंच स्क्रीन और A9 SoC के साथ हुआ लॉन्च

एप्पल आई पैड 9.7 इंच स्क्रीन और A9 SoC के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

एप्पल ने आईपैड मिनी 4 भी लॉन्च किया जिसकी कीमत Rs. 34,900 है.

एप्पल (apple) ने 9.7 इंच डिस्प्ले के साथ आईपैड लॉन्च किया है जिसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज है. इस नए आईपैड की कीमत 28,900 रुपए है. ये कीमत  ओनली वाई फाई मॉडल के लिए है. इस डिवाइस के वाई फाई + सेल्युलर मॉडल की कीमत 39,900 रुपए है. 

कंपनी के मुताबिक इस आईपैड में ब्राइटर रेटिना डिस्प्ले है. कंपनी की प्रेस रिलीज में केवल 32GB वेरिएंट का जिक्र है पर एप्पल की वेबसाइट पर 128GB वर्जन का भी जिक्र है. हालांकि 128GB वर्जन के कींमत के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है.  

 इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि  “आईपैड दुनिया का सबसे पॉप्युलर टेबलेट है. कस्टमर्स को बड़ा डिस्प्ले पसंद है. 9.7 इंच डिस्प्ले पर टीवी और मूवी देखी जा सकती हैं, वेब सर्फिंग की जा सकती है, फेसटाइम कॉल्स की जा सकती हैं, फोटोज जेखी जा सकती हैं और यह अब पहले से ज्यादा अफोर्डेबल है.”

इसके अलावा एप्पल ने इस बात की भी घोषणा की कि आईपैड मिनी 4 (ipad mini 4) अब 128GB वैरिएंट में भी उपलब्ध होगा. इसकी कीमत Rs.34,900 है. जबकि वाई फाई + सेल्युलर मॉडल की कीमत 39,900 रुपए है. 

एप्पल ने नया ऐप 'क्लिप्स' लॉन्च किया है. जिससे अब आईपैड और आईफोन यूजर्स वीडियो क्लिप्स में फोटो और म्यूजिक एड कर सकेंगे. इसके बाद ये वीडियो यूजर्स अपने दोस्तों के साथ शेयर कर  सकेंगे. इसके अलावा एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस भी पेश किया.  फ्लिपकार्ट पर Syska Power Slice 100- 10000 mAh Power Bank, 899 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

सोर्स

फ्लिपकार्ट पर Syska Power Slice 100- 10000 mAh Power Bank, 899 रूपये में खरीदें

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo