Work From Home करने वाले सोशल मीडिया पर भूल कर भी न करें ये गलतियाँ

Work From Home करने वाले सोशल मीडिया पर भूल कर भी न करें ये गलतियाँ

इस समय पूरे देश भर में हुए लॉकडाउन के बाद लगभग सभी वर्कर्स अपने घरों से ही काम कर रहे हैं जिससे कोरोनावायरस बीमारी से जंग में सहयोग किया जा सके और खुद को सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि, कुछ बातें हैं जो हम सभी को याद रखनी होंगी और यह ध्यान देना बहुत ज़रूरी है कि चाहे आप घर से काम कर रहे हों या ऑफिस की बिल्डिंग से, आपको नियम बनाने और उनका पालन करने की आवश्यकता होती है। ऐसा हो सकता है कि Work from home के दौरान आप सोश्ल मीडिया पर अधिक समय बिता रहे हों। दिन के कुछ समय Whatsapp, Facebook या Twitter चलाना ठीक हो सकता है लेकिन इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है।

Work From Home: भूल कर भी ने करें ये मिस्टेक

  • घर से अपने वर्क स्टेशन की फोटो को कभी भी सोशल मीडिया पर साझा न करें

सोशल मीडिया पर अपने होम वर्क स्टेशन की तस्वीरें डालना आपको भारी पड़ सकता है क्योंकि कई कम्पनियाँ ऑफिस के काम या सिस्टम का खुलासा करने के खिलाफ कड़ी नीतियाँ अपनाती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आप तस्वीर लेते समय अपने लैपटॉप पर खुली कोई अहम जानकारी ही साझा कर दें।

  • अपने काम या काम की नीति को Whatsapp, Facebook या Twitter पर डालने से बचें

सोशल मीडिया पर चैटिंग या कमेंट करते दौरान काम को लेकर कोई मज़ाक या कमेंट करने से बचें क्योंकि यह नापसंद किया जा सकता है।

  • Whatsapp, Facebook या Twitter पर ऑफिस की गोसिप्स ने साझा करें

ऑफिस की गोसिप्स को अपने करीबी सहकर्मियों तक ही प्राइवेट रखना ठीक है और इसे सोशल मीडिया पर डाल कर आप खुद को मुसीबत में डालेंगे।

  • सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हुए ख़ास ध्यान रखें

फेसबुक या ट्विटर आदि पर कोई पोस्ट करते समय शब्दों का सही चुनाव करने क्योंकि किसी तरह का अश्लील या अपनमानजनक आपकी छवि को ख़राब कर सकता है।

  • फेक न्यूज़ को बिना पुष्टि किए Whatsapp groups में न भेजें

किसी भी Whatsapp group पर गलत और झूठी खबरें फैलाने से आपको भारी जुर्माना और यहाँ तक की कैद भी किया जा सकता है।

  • कंपनी की HR पॉलिसी, ईमेल आदि को भी सोशल मीडिया पर साझा न करें
  • सोशल मीडिया पर अपने बॉस, सहकर्मियों या कंपनी की आलोचना न करें
  • Facebook या Twitter पर किसी को ट्रोल करने से बचें
  • काम करते दौरान एक ही ब्राउज़र में निजी सोशल मीडिया अकाउंट न चलाएं
Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo