Netflix पर इस हफ्ते ये 4 शोज़ देख सकते हैं आप, जल्दी देखें लिस्ट

Updated on 25-Oct-2021
HIGHLIGHTS

Netflix पर ये 4 शो आपको ज़रूर आएंगे पसंद

Squid Game सबसे अधिक लोकप्रिय है Netflix पर

बच्चों के लिए सबसे बेस्ट है CoComelon के चारों सीज़न

एक नया हफ्ता आ गया है और अगर आप प्लान कर रहे हैं कि इस हफ्ते Netflix (नेटफ्लिक्स) पर किस शो को देखा जाए तो हम आपको इस हफ्ते कुछ बेस्ट शोज (best shows on Netflix) के बारे में बता रहे हैं जो Netflix (नेटफ्लिक्स) पर खूब पसंद किए जा रहे हैं। आज के समय में, Netflix पर अधिक लोकप्रिय कंटेंट की बात करें तो Squid Game आदि को सबसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। इसले अलावा टॉप चार्ट में यू भी शामिल है लेकिन अब भी यह ट्रेंड में है। चार्ट में और भी कई शो मौजूद हैं जो आप देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: 1 नवम्बर से इन फोंस पर नहीं चलेगा WhatsApp, जल्दी देखें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में

Netflix पर ये 4 Show देख सकते हैं आप

You

नेटफ्लिक्स (Netflix) द्वारा 14 जनवरी, 2020 को अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर टेलीविजन श्रृंखला के तीसरे सीज़न का आदेश दिया गया था। इसमें लव के साथ जो गोल्डबर्ग के भयावह संबंधों को जारी रखा गया है, जो एक नए उपनगरीय घर में अपने बच्चे के साथ है। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

Squid Game

Squid Game एक साउथ कोरियन ड्रामा टेलिविजन सीरीज़ है जिसे नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए Hwang Dong-hyuk ने बनाया है। इसकी कास्ट में Lee Jung-jae, Park Hae-soo, Wi Ha-joon, Jung Ho-yeon, O Yeong-su, Heo Sung-tae, Anupam Tripathi, और Kim Joo-ryoung शामिल हैं। यह भी पढ़ें: OnePlus का यह 5G फोन आज मिल सकता है काफी सस्ता, 12GB रैम से है लैस

Maid

सिंगल मदर एलेक्स एक अपमानजनक रिश्ते से बचने के और अपनी बेटी मैडी के लिए बेहतर जीवन बनाने के लिए घर की सफाई करती है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का डबल डेटा ऑफर, इन प्लांस में 2GB के स्थान पर मिलता है 4GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, देखें पूरे पूरे प्लांस

CoComelon

अगर आप अपने बच्चों के लिए कोई कंटैंट ढूंढ रहे हैं तो CoComelon सबसे बेस्ट विकल्प रहेगा। CoComelon के कुल 4 सीज़न नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध हैं। यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :