सावधान! Netflix के नाम पर चल रहा बड़ा ‘गोरखधंधा’, तुरंत करें ये काम वर्ना खाली हो जाएगा अकाउंट

Updated on 03-Dec-2024

दुनिया भर में साइबर स्कैम एक बढ़ता हुआ खतरा बनते जा रहा है. साइबर स्कैमर्स लोगों से पैसे ऐंठने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अब दुनियाभर में साइबर स्कैमर्स एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. वे Netflix यूजर्स को टारगेट करके उनके साथ फ्रॉड कर रहे हैं. इसको लेकर Netflix यूजर्स को लगातार चेतावनी दी जा रही है.

साइबर क्रिमिनल्स Netflix यूजर्स को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड कर रहे हैं. वे यूजर्स की पर्सनल जानकारी और फाइनेंशियल जानकारी हासिल कर लेते हैं. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट लोगों को इस नए Netflix स्कैम से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं.

ऐसा किया जाता है स्कैम

इस नए Netflix स्कैम ने अमेरिका, जर्मनी, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया सहित 23 देशों में यूजर्स को प्रभावित किया है. इस स्कैम को उजागर करने वाली साइबर सुरक्षा फर्म Bitdefender के अनुसार, नए Netflix स्कैम में स्कैमर यूजर्स को फर्जी SMS भेजते हैं. इसमें यूजर्स को कहा जाता है कि उनके Netflix अकाउंट पेमेंट में दिक्कत है.

यह भी पढ़ें: AC की तरह दीवार पर टंग जाता है ये हीटर, Amazon पर भारी छूट में उपलब्ध, कुछ मिनट में कमरा गरम

इस तरह के मैसेज यूजर्स को तुरंत लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर कर देते हैं. इसके बाद यूजर्स ने उनकी पर्सनल जानकारी हासिल कर ली जाती है और उन्हें फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार बनाया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र के आधार पर मैसेज को उस भाषा में डिजाइन करके भेजा जाता है.

कुछ मैसेज में ग्रामर की दिक्कत होती है लेकिन मैसेज का डिजाइन इतना ज्यादा सही होता है कि यूजर्स धोखा खा जाते हैं. लिंक पर क्लिक करने पर यूजर्स को एक Netflix जैसी दिखने वाली फ्रॉड साइट पर ले जाया जाता है. यह फिशिंग वेबसाइट Netflix की ऑफिशियल वेबसाइट से काफी मेल खाती है.

यहां पर यूजर्स को यूजरनेम, पासवर्ड, पर्सनल जानकारी और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने के लिए कहा जाता है. चोरी किए गए क्रेडेंशियल को अक्सर डार्क वेब पर बेचा जाता है. जिससे विक्टिम को फाइनेंशियल धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता है. आपको बता दें कि अपनी लोकप्रियता के कारण Netflix साइबर अपराधियों के लिए सबसे आसान टारगेट में से एक बन गया है.

बचने के लिए करें ये काम

आपको बता दें कि Netflix के इस स्कैम से बचने के लिए यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है. आप किसी भी भ्रामक मैसेज के जाल में ना फंसें. किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. अगर आपको Netflix में दिक्कत वाला कोई मैसेज मिलता है तो आप अपने डिवाइस के ब्राउजर में मैनुअली Netflix टाइप कर ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर इसे चेक करें.

यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :