Netflix ने पहली बार लॉन्च किया Free Plan, बिना ऐड चलेंगे शॉज़ और सभी फिल्में

Updated on 22-Sep-2021
HIGHLIGHTS

Netflix ने इस देश में शुरू किया फ्री प्लान

जानें कैसे मिलेगा नेटफ्लिक्स के फ्री प्लान का लाभ

Netflix के फ्री प्लान में सब कुछ देख सकेंगे युजर्स

Netflix (नेटफ्लिक्स) OTT प्लेटफॉर्म में सबसे ऊपर रहने वाले नामों में से है। प्लेटफॉर्म लोगों को अपने से जोड़ने के कई तरीके अपनाता है। पिछले साल Netflix (नेटफ्लिक्स) ने कुछ शॉज़ और फिल्में बिना सब्स्क्रिप्शन के देखने के लिए मुफ्त कर दी थीं। अब नेटफ्लिक्स ने नया फ्री प्लान लॉन्च (Netflix new free plan launched) किया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब Netflix (नेटफ्लिक्स) ने लोगों को फ्री में कोई प्लान देने का फैसला किया हो। नेटफ्लिक्स ने केन्या में यह नया प्लान लॉन्च किया है। केन्या के यूजर्स फ्री मूवी, सीरीज़ आदि का लाभ पा सकेंगे। यह भी पढ़ें: अपने फोन और Android TV पर फ्री में देखना है IPL तो Airtel यूजर जल्दी कर लें ये रिचार्ज

Netflix के फ्री प्लान में सब कुछ देख सकेंगे युजर्स

Netflix के फ्री प्लान में कुछ ही फिल्में (movies) या सीरीज़ देखने को मिलते थे लेकिन इस बार Netflix (नेटफ्लिक्स) ने सबकुछ फ्री रखा है। यूजर्स को मुफ्त योजना (free plan) का आनंद लेने के लिए रजिस्टर करने की आवश्यकता होगी लेकिन उन्हें पेमेंट डीटेल्स दर्ज करने की ज़रूरत नहीं होगी। नेटफ्लिक्स को उम्मीद है कि यूजर्स आखिर में सदस्यता (membership) लेने के लिए भुगतान (payment) करेंगे। यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स होंगे निराश! मैसेजिंग ऐप अपने इस काम के फीचर को कर रहा है खत्म

ऐसा पहली बार है जब Netflix (नेटफ्लिक्स) एक फ्री प्लान ऑफर कर रहा है जो विज्ञापन-मुक्त (ad-free) है। अभी इस फ्री प्लान को केवल केन्या में पेश किया गया है। अन्य देशों  में इसे लाने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। यह भी पढ़ें: क्या 5G के लिए पूरी तरह तैयार हैं Jio, Airtel और Vi, जल्द आपके फोन में होगा 5G नेटवर्क?

भारत में दो प्लान ऑफर करता है Netflix

Netflix को कुछ खास प्लान के लिए जाना जाता है जो चुनिन्दा बाज़ारों के लिए खास हैं। उदाहरण के लिए, भारत में इसके दो मोबाइल प्लान हैं। एक की कीमत है Rs 199, जो यूजर्स को फोन या टैबलेट में HD में स्ट्रीम करने की अनुमति देती है। दूसरा प्लान मोबाइल+ प्लान है जिसकी कीमत Rs 349 है। यह प्लान आपको फोन, टैबलेट और कंप्यूटर पर HD में स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। यह मुफ्त योजना (free plan) उन यूजर्स के लिए होगा जिन बाज़ारों में Netflix पहले से मौजूद नहीं है। यह भी पढ़ें:  इंडिया में मिलने वाले सबसे बेस्ट वाटरप्रूफ फोन और RUGGED PHONES, पानी ही नहीं गोली की मार भी झेल सकते हैं

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :