नेटफ्लिक्स के लगभग 7 करोड़ उपभोक्ता हैं. यह कंपनी नामी टीवी नेटवर्क और मूवी स्टूडियोज के साथ पार्टनरशिप में ऑनलाइन कंटेंट मुहैया कराने के अलावा ऑरिजनल शो भी बनाती है.
अमेरिका की ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस देने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स जल्द ही भारत में अपनी सेवा शुरू करने वाली है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस सेवा को CES 2016 शो के दौरान पेश कर सकती है. इसका आयोजन 6 से 9 जनवरी तक अमेरिका के लास वेगास में किया जा रहा है. यह शो 4 दिनों तक चलेगा और इसमें बहुत सी छोटी-बड़ी टेक कंपनियां हिस्सा लेंगी.
भारत में अपनी सेवा शुरू करने के लिए नेटफ्लिक्स ने एक टेलीकॉम ऑपरेटर के 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने के लिए समझौता किया है. कंपनी ने इससे पहले अपनी सेवा को सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग समेत 4 एशियाई देशों में 2016 की शुरुआत में शुरू करने की जानकारी दी थी. यह जानकारी हिंदू बिजनेसलाइन में दी गई है.
आपको बता दें कि, वैसे तो अभी तक नेटफ्लिक्स को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कई यूज़र थर्ड-पार्टी टूल की मदद से इसका फायदा यहां भी उठा पा रहे हैं.
गौरतलब हो कि, नेटफ्लिक्स के लगभग 7 करोड़ उपभोक्ता हैं. यह कंपनी नामी टीवी नेटवर्क और मूवी स्टूडियोज के साथ पार्टनरशिप में ऑनलाइन कंटेंट मुहैया कराने के अलावा ऑरिजनल शो भी बनाती है.
ऑरेंज इज़ द न्यू ब्लैक, हाउस ऑफ कार्ड्स, मार्वल की जेसिका जोन्स और डेयरडेविल्स कुछ ऐसे शो हैं जो एक्सक्लूसिव तौर पर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं. नेटफ्लिक्स की सर्विस के लिए अमेरिका में यूज़र को 8.99 डॉलर (करीब 600 रुपये) प्रति माह भुगतान करना पड़ता है.