टॉप वेब सीरीज़, जिन्होंने भारत में Netflix को बनाया नामी प्लेटफॉर्म
OTT पर फेमस हैं ये वेब सीरीज़
Scared Games, Delhi Crime आदि हैं शामिल
Jamtara के अगले सीज़न का दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं इंतज़ार
OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इन दिनों अपने विदेशी और देसी कंटेंट की वजह से सुखियों में है जिस तरह से सिनेमाघरों में हर हफ्ते किसी फिल्म का इंतज़ार रहता है। इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली नई सीरीज़ का अक्सर लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल फिल्में और वेब सीरीज़ का भी खूब बोलबाला है। वहीं, कुछ ऐसी भारतीय वेब सीरीज़ भी हैं जिन्होंने लोगों पर अच्छी छाप छोड़ी है। इन वेब सीरीज़ में सेक्रेड गेम्स, दिल्ली क्राइम, जमताड़ा, सिलेक्शन डे आदि के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Oscar विजेता फिल्म Joker के सीक्वल पर किया जा रहा है काम, फिल्म के डायरेक्टर ने की पुष्टि
Sacred Games
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की शानदार एक्टिंग और कमाल की स्टोरी लाइन ने पूरे देश को बांधकर रख दिया था। अनुराग कश्यप की इस वेब सीरीज़ ने नेटफ्लिक्स (Netflix) को भारत में पोपुलर बनाने में अहम काम किया है। वेब सीरीज़ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे सधे हुए कलाकार नज़र आ रहे हैं।
Delhi Crime
दिल्ली गैंग रेप केस पर आधारित इस क्राइम ड्रामा में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग जैसे किरदार नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज़ ने दर्शकों को के दिलों में जगह बनाई। वेब सीरीज़ के दूसरे सीज़न का इंतज़ार भी बेसब्री से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Nothing phone (1) के आधिकारिक लॉन्च की तारीख आई सामने, 12 जुलाई को होगा लॉन्च
Jamtara
झारखंड के जामताड़ा के कुछ युवा एक कॉल सेंटर शुरू करते हैं और लोगों को ठगने का काम शुरू करते हैं। यह कहानी काफी लोकप्रिय हुई है और अब दर्शकों को दूसरे सीज़न का इंतज़ार है।
यह भी पढ़ें: अगर Google Chrome या Mozilla ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो सरकार की इस चेतावनी को भी जरूर देख लें
Ghoul
राधिका आप्टे की यह वेब सीरीज लोगों को खूब पसंद आती थी। यह तीन एपिसोड की वेब सीरीज है. इसमें राधिका आप्टे के साथ मानव कौल नजर आ रहे हैं। यह मिनी सीरीज़ काफी हिट रही है।