पोस्टर में नवाज़ ग्लैमरस हसीना के रूप में नज़र आ रहे हैं
फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस ऐसे ही नहीं उनके दीवाने हैं। अभिनेता अपने चैलेंजिंग और युनीक रोल्स के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय से फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे और अब 23 अगस्त को फिल्म हड्डी का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में नवाज़ ग्लैमरस हसीना के रूप में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर में पहचानना मुश्किल है कि ये नवाज़ हैं। उनके इस गेटअप की काफी चर्चा हो रही है।
मोशन पोस्टर में नवाज़ ग्रे कलर का गाउन पहने स्टाइलिश अंदाज में पोज करते नजर आ रहे हैं। नवाज़ की फिल्म का यह खास लुक देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। नवाज़ की यह फिल्म एक रिवेन्ज ड्रामा है जिसे अनंदिता स्टूडियोज और जी स्टूडियोज के प्रोडक्शन बैनर तले तैयार किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन अक्षत अजय शर्मा और अदम्य भल्ला ने किया है। फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
नवाज़ आमतौर पर युनीक किरदारों के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनके इस नए लुक ने फैंस को काफी सरप्राइज दिया है। एक फैन ने इस लुक को देखकर लिखा कि नवाज़ आपके इस लुक ने मुझे हैरान कर दिया। वहीं, दूसरे यूजर ने इस पर कहा कि मुझे यह पोस्टर बहुत पसंद आया है, मैंने ऐसा पोस्टर पहले काभी नहीं देखा, शानदार काम। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि पोस्टर में नवाज़ का लुक अर्चना पूरन सिंह जैसा दिखाई दे रहा है।