नासा ने पेश किया मार्श रोवर कॉन्सेप्ट विहिकल

Updated on 20-Jun-2017
HIGHLIGHTS

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एसोसिएशन ने इसे 'आउट ऑफ द वर्ल्ड' नाम दिया है.

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एसोसिएशन ने 'आउट ऑफ द वर्ल्ड' फ्यूचरिस्टिक मार्श रोवर कॉन्सेप्ट विहिकल पेश किया है. इसके जरिए नासा यंग्स्टर्स को इंस्पायर करने की कोशिश कर रहा है.

इस कॉन्सेप्ट विहिकल के जरिए नासा अपने अगले दशक की योजनाओं के लिए अवेयरनेस बढ़ा रहा है. नासा साल 2030 तक इंसानों को रेड प्लेनेट पर भेजने की तैयारी कर रहा है. हालांकि यह पूरी रोवर मार्श पर ऑपरेट नहीं करेगी. 

पर बताया जा रहा है कि कि इस रोवर में इस्तेमाल किए गए कुछ एलीमेंट्स का इस्तेमाल मार्श पर इस्तेमाल की जाने वाली रोवर में किया जाएगा. इस कॉन्सेप्ट विहिकल को केनेडी स्पेस सेंटर विजिटर कॉन्प्लेक्स में अनवील किया गया है.   

यह रोवर सोलर पैनल्स से चार्ज होती है. इस रोवर में 700 वोल्ट की बैटरी मौजूद है. इसके अलावा यह रोवर ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम सिस्टम से भी लैस है. इस रोवर को अन्य कई अलग सेंटर्स पर डिस्प्ले किया जाएगा. 

फ्लिपकार्ट पर Moto C Plus (Starry Black, 16 GB) (2 GB RAM), 6,999 रूपये में खरीदें

सोर्स

Connect On :