नासा ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली राकेट का किया सफल परीक्षण

Updated on 30-Jun-2016
HIGHLIGHTS

नासा को परीक्षण से बूस्टर के बारे में अहम आंकड़े मिले हैं. यह बूस्टर का अंतिम परीक्षण था.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली राकेट बना लिया है. नासा ने मंगलवार को इस रॉकेट के बूस्टरों का परीक्षण किया. इस स्पेस लांच सिस्टम (एसएलएस) की मदद से अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह सहित सुदूर अंतरिक्ष अभियानों पर जा सकेंगे. बूस्टर का परीक्षण उटाह प्रांत के प्रामंटोरी में स्थित आर्बिटल एटीके प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर से किया गया.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Vid

नासा को परीक्षण से बूस्टर के बारे में अहम आंकड़े मिले हैं. यह बूस्टर का अंतिम परीक्षण था. इसके बाद एसएलएस के साथ नासा के ओरियन स्पेसक्राफ्ट का पहला परीक्षण 2018 में किया जाएगा. इस स्पेसक्राफ्ट का नाम एक्सप्लोरेशन मिशन-1 है.

इसे भी देखें : जानिए क्या है फेसबुक के प्राइवेसी नोटिस वाले मेसेज की सच्चाई?

इसे भी देखें : पेटीएम 20 शहरों में देगा 1 दिन में डिलिवरी

सोर्स

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :