नासा को परीक्षण से बूस्टर के बारे में अहम आंकड़े मिले हैं. यह बूस्टर का अंतिम परीक्षण था.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली राकेट बना लिया है. नासा ने मंगलवार को इस रॉकेट के बूस्टरों का परीक्षण किया. इस स्पेस लांच सिस्टम (एसएलएस) की मदद से अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह सहित सुदूर अंतरिक्ष अभियानों पर जा सकेंगे. बूस्टर का परीक्षण उटाह प्रांत के प्रामंटोरी में स्थित आर्बिटल एटीके प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर से किया गया.
नासा को परीक्षण से बूस्टर के बारे में अहम आंकड़े मिले हैं. यह बूस्टर का अंतिम परीक्षण था. इसके बाद एसएलएस के साथ नासा के ओरियन स्पेसक्राफ्ट का पहला परीक्षण 2018 में किया जाएगा. इस स्पेसक्राफ्ट का नाम एक्सप्लोरेशन मिशन-1 है.