NASA ने न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए लॉन्च किया दुनिया का पहला मिशन

NASA ने न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए लॉन्च किया दुनिया का पहला मिशन
HIGHLIGHTS

न्यूट्रॉन स्टार्स दुनिया के सबसे ज्यादा घनत्व (डेंसिटी) वाले ऑब्जेक्ट हैं

National Aeronautics and Space Administration (NASA) ने न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए अपना मिशन लॉन्च कर दिया है. दुनिया भर में न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए यह पहला मिशन है. 

आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला ऐसा मिशन है. न्यूट्रॉन स्टार्स दुनिया के सबसे ज्यादा घनत्व (डेंसिटी) वाले ऑब्जेक्ट हैं. यह मिशन स्पेस में सबसे पहला X-Ray नेविगेशन डेमॉन्सट्रेशन परफॉर्म करेगा. 

एजेंसी न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजीशन एक्सप्लोरर (NICER) लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहा है. इस मिशन को पहले 1 जून को लॉन्च किए जाने का पिलान था पर खराब मौसम के चलते इसे पोस्टपोन करना पड़ा. 

न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजीशन एक्सप्लोरर को इंस्टाल होने में एक हफ्ते का समय लगेगा. इसके बाद यह न्यूट्रॉन स्टार्स का ऑब्जर्वेशन शुरु कर देगा. NICER का मेन फोकस पल्सर की स्टडी पर रहेगा. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo