एलियंस के रहस्य को सुलझाएगा नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप

Updated on 19-Jun-2017
HIGHLIGHTS

इस स्टडी के जरिए यह टेलीस्कोप अन्य ग्रहों पर जीवन का भी पता लगाने की कोशिश करेगा.

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एसोशिएशन अपने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के जरिए एलियन लाइफ पर रिसर्च करेगा. इस स्टडी के जरिए यह टेलीस्कोप अन्य ग्रहों पर जीवन का भी पता लगाने की कोशिश करेगा. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट

बिग बैंग के बाद बनी सबसे पहली गैलेक्सी Enceladus, Europa की भी स्टडी इस टेलिस्कोप के जरिए की जाएगी. ऑप्टिकल टेस्ट के बाद इस टेलीस्कोप को Northrop Grumman Aerospace Systems में भेजा जाएगा. Northrop Grumman Aerospace में इस टेलिस्कोप की फाइनल एसेंबलिंग की जाएगी.  amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट

फाइनल एसेंबलिंग के बाद इसे साल 2018 में लॉन्च कर दिया जाएगा. NASA ने इस टेलीस्कोप को ब्रह्मांड और सितारों के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने के लिए किया था. सितारों तक पहुंचने की दिशा में बनाया गया यह दुनिया का सबसे आधुनिक टेलीस्कोप है

यह टेलिस्कोप एलियन से जुड़े रहस्यों की भी स्टडी करेगा. एलियंस के बारे में पहले कई कहानियां सामने आ चुकी हैं. मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंन भी एलियंस के अस्तित्व पर अपनी कई हाइपोथीसिस पेश कर चुके हैं. 

सोर्स

Connect On :