Free में करें Namo Bharat ट्रेन में सफर, आ गई गजब की स्कीम, जान लें तरीका और राइड का लें मजा

Namo Bharat ट्रेन में आप फ्री में यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपको लॉयल्टी पॉइंट्स का फायदा लेना होगा. आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है. इसका फायदा लेने के लिए आपको Namo Bharat App का इस्तेमाल करना होगा.
आपको Namo Bharat App से QR टिकट बनवाना होगा. इसके अलावा आप ational Common Mobility Card (NCMC) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे जितनी बार आप टिकट बुकिंग करेंगे आपके अकाउंट में लॉयल्टी पॉइंट्स जुड़ेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नमो भारत ट्रेन RRTS सर्विस का हिस्सा है. यह अब आपके सफर को और फायदेमंद बना रही है.
कैसे काम करता है लॉयल्टी प्रोग्राम?
अगर आप NCMC कार्ड यूज करते हैं, तो हर दिन के ऑपरेशन खत्म होने पर आपके पॉइंट्स क्रेडिट हो जाते हैं. इसके अगले दिन ये आपके अकाउंट में दिखते हैं. मान लीजिए, आपने 100 रुपये खर्च किए तो आपको 100 पॉइंट्स मिलेंगे. इसकी 10 रुपये की वैल्यू होगी. जब ढेर सारे पॉइंट्स जमा हो जाएंगे तो उन्हें आप रिडीम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
आप बार-बार रिडीम करने की झंझट से भी बच सकते हैं. इससे आपके पास एक बार में 5 ट्रिप्स तक को रिडीम का ऑप्शन भी है. National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) के एक ऑफिसर ने मीडिया को बताया कि, “यह प्रोजेक्ट हमारा है, और हम इसे आसान बनाना चाहते हैं.”
लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि रिडीम की गई ट्रिप्स 7 दिन तक वैलिड रहती हैं. यानी 5 ट्रिप्स का पास लिया तो आपको उसे 7 दिन में यूज करना होगा वर्ना वे एक्सपायर हो जाएंगे.
ऐप यूजर्स के लिए आसान तरीका
अगर आप नमो भारत ऐप से डिजिटल QR टिकट लेते हैं, तो पॉइंट्स चेक करना और रिडीम सुपर आसान है. ऐप में “Account” सेक्शन में जाइए, वहाँ आपके पॉइंट्स दिखेंगे. इसके बाद “Loyalty Points” सिलेक्ट करें और “Redeem” पर क्लिक करें. फिर अपने स्टेशन्स के हिसाब से टिकट बुक कर लें—पॉइंट्स अपने आप कट जाएंगे.
क्या है खास?
NCRTC के ऑफिसर ने कहा, “ये सिर्फ डिस्काउंट की बात नहीं है. हम पेपरलेस टिकटिंग को बढ़ावा देना चाहते हैं, सफर को आसान बनाना चाहते हैं. इससे भविष्य को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile