MWC 2018: हुवावे ने 4GB रैम से लैस MediaPad M5 टैबलेट किया पेश

Updated on 25-Feb-2018
HIGHLIGHTS

यह टैबलेट इस साल मार्च से कुछ चुने हुए मार्किट में उपलब्ध होगा.

हुवावे ने MWC 2018 में अपने MediaPad M5 के तीन वेरियंट को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने MateBook X Pro लैपटॉप को भी पेश किया है. यह नया टैबलेट तीन स्क्रीन साइज़ वेरियंट और फीचर्स के साथ उतारा गया है. इसमें 82% स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो मौजूद है. इनका स्क्रीन साइज़ 8.5-इंच और 10.8-इंच है और इनकी कीमतें क्रमशः EUR 349 (लगभग Rs 27,765) और EUR 399 (लगभग Rs 31,743) रखी गई है.

Mediapad M5 के दोनों वेरियंट किरिन 960 चिपसेट से लैस हैं और इसमें 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. यह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस हैं. इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एंड्राइड ओरियो पर काम करते हैं, इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. 

इस टैबलेट का एक प्रो वेरियंट 10.8-इंच डिस्प्ले के साथ MediaPad M5 भी पेश किया गया है. इसके स्पेक्स बाकि दोनों के जैसे ही हैं लेकिन इसमें कुछ ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और यह कंपनी के M-Pen के साथ आता है. 

इन सभी टेबलेट्स में एक आई केयर मॉड दिया गया है और यह एक 'मिनी साउंड बार' के साथ आता है. इस डिवाइस में हर्मन कार्डों का साउंड मौजूद है. यह डिवाइसेस क्विक चार्ज और 4G LTE सपोर्ट के साथ आते हैं.

Connect On :