31 मार्च से पहले भारतीय कर लेंगे ये 5 काम तो बच जाएंगे इन मुश्किलों से…

31 मार्च से पहले भारतीय कर लेंगे ये 5 काम तो बच जाएंगे इन मुश्किलों से…
HIGHLIGHTS

आधार को पैन से करना होगा लिंक आधार को पैन से करना होगा लिंक

आधार को पैन से लिंक न करने पर देना होगा Rs 10,000 तक का जुर्माना

इन्कम टैक्स रिटर्न करना होगा फाइल

अगले 10 दिनों में अगर आप ये काम कर लेते हैं तो आप कई मुश्किलों में पड़ने से बच सकते हैं। 31 मार्च से पहले पैन (PAN) को आधार (Aadhaar) से लिंक करना अनिवार्य है, अन्यथा आपको Rs 10,000 का जुर्माना देना पड़ सकता है। टैक्स (Tax) छूट का फायदा उठाने के लिए अगले 10 दिनों में निवेश करना होगा। जैसा कि हम जानते हैं 1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष शुरू (financial year) होने वाला है। यहां हम आपको 5 काम याद दिला रहे हैं जो 31 मार्च से पहले करने ज़रूरी हैं।

Aadhaar-PAN लिंक

आधार और पैन नंबर को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। अगर आपने अभी तक आधार (aadhaar) को पैन (PAN) से लिंक नहीं किया है तो 31 मार्च से पहले आधार (Aadhaar) को पैन कार्ड (PAN card) से लिंक करा लीजिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड (PAN card) एक्टिवेट नहीं रहेगा जिससे आपको कई दिक्कतें आ सकती हैं।

aadhaar pan linking

Tax बचाने के लिए करें निवेश

वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए आयकर में छूट पाने के लिए आपको 31 मार्च से पहले निवेश (investment) करना होगा। आपको ऐसे विकल्पों पर इन्वेस्ट करना होगा जहां आपकी टैक्स सेविंग हो सके।

यह भी पढ़ें: Vi Vs Airtel Vs Jio: Rs 299 के प्लान में तीनों कंपनियों की भिड़ंत, जानें कौन-सा है बेस्ट

एडवांस Tax

इनकम टैक्स (Income Tax) की धारा 208 के तहत 10 हज़ार रूपये से अधिक टैक्स देने वाले टैक्सपेयर (Taxpayer) एडवांस टैक्स दे सकते हैं। इसे 4 किश्तों में दे सकते हैं जिसकी अंतिम किश्त 15 मार्च तक देनी होगी।

इन्कम टैक्स रिटर्न

अगर आपने असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल नहीं किया है तो यह काम 31 मार्च तक करना ज़रूरी है। साथ ही इस तारीख तक रिवाइज़ ITR भी दाखिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung ने नया दमदार 5G फोन किया लॉन्च, Rs 35000 की श्रेणी में ये स्पेक्स करता है ऑफर…

बैंक खाते की KYC

पहले बैंक खाता KYC अपडेट करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 थी लेकिन कोरोना के कारण ये तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। आरबीआई (RBI) ने केवाईसी (KYC) अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 कर दी है। 31 मार्च तक तक बैंक खाते यानि सेविंग अकाउंट की KYC करनी होगी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo