चेन्नई पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ग्रस्त हो गया है, वहां लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस मुश्किल समय में कई टेलिकॉम कंपनियों ने चेन्नई के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
ताज़ा जानकारी के अनुसार मोबाइल ऑपरेटर कंपनी MTS भी चेन्नई के लोगों की मदद के लिए आगे आई है. दरअसल MTS ने तमिलनाडु उपभोक्ताओं की मदद के लिए सर्विस शुरू की है. MTS ने घोषणा की है कि तमिलनाडु सर्किल में अपने सभी उपभोक्ताओं को 3 दिन के लिए 1GB मुफ्त डाटा देगी. इस सुविधा का उपयोग प्रीपेड और पोस्टपोड दोनों उपभोक्ता ले सकते हैं. इसके माध्यम से बाढ़ से जूझ रहे लोगों को अपने परिवार व दोस्तों से जुड़ने में काफी मदद मिलेगी.
MTS की इस सुविधा के माध्यम से तमिलनाडु में MTS उपभोक्ता मुफ्त डाटा का उपयोग कर ईमेल भेजने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक से जुड़ सकते हैं.
आपको बता दें कि, इसके साथ ही चेन्नई सर्किल में लैंडलाइन कॉल्स को एक सप्ताह के लिए मुफ्त कर दिया गया है. इसके साथ ही ऐसे टेलीफोन जिनके बकाया का भुगतान नहीं हुआ है उनके कनेक्शन 15 दिन तक काटे नहीं जाएंगे. इस मामले पर सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने जानकारी दी है कि वह अन्य BSNL मोबाइल फोन पर मुफ्त स्थानीय और STD कॉल्स की सुविधा देगी. साथ ही वह अपने प्रीपेड ग्राहकों को सात दिन के लिए 100MB डेटा मुफ्त देगी.
इससे पहले ऑनलाइन रिचार्ज पोर्टल पेटीएम ने बाढ़ग्रस्त चेन्नई के लोगों की मदद के लिए मोबाइल को मुफ्त में रिचार्ज कराने की सुविधा दी है. इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने बाढ़ग्रस्त चेन्नई में ग्राहकों की मदद के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की जिसमें Rs. 30 का न्यूनतम बैलेंस अपने खातों में डालने की पेशकश भी शामिल है. एयरटेल के साथ ही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने भी बाढ़ग्रस्त चेन्नई में ग्राहकों की मदद के लिए ऐसी ही पेशकश की है.
गौरतलब हो कि, तमिलनाडु में बेमौसम की बारिश ने 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसके कारण चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचिपुरम समेत तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है.