लोग इस नए प्लान का फ़ायदा वॉयस कॉल की सुविधा देने वाले ऐप्स जैसे कि व्हाट्सऐप, वाइबर, गूगल चैट तथा मैसेंजर, स्काइप आदि के तहत उठा सकते हैं.
इंटरनेट डाटा सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी सिस्टमा स्याम टेलीसर्विसेज ने अपने MTS ब्रांड के तहत एक नया इंटरनेट कॉलिंग प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को एंटी जीरो रेटिंग प्लान्स के नाम से जारी किया गया है. इस नए प्लान के तहत लोग 10 पैसे प्रति मिनट की दर पर देश और विदेश में इंटरनेट कॉलिंग कर सकते हैं.
आपको बता दें कि, इस प्लान तहत 5GB इंटरनेट डाटा Rs. 499 में दिया जा रहा है. यानी इस प्लान के तहत 5000 मिनट तक देश या विदेश में कॉल की जा सकेगी. लोग इस नए प्लान का फ़ायदा वॉयस कॉल की सुविधा देने वाले ऐप्स जैसे कि व्हाट्सऐप, वाइबर, गूगल चैट तथा मैसेंजर, स्काइप आदि के तहत उठा सकते हैं.
कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि, इस इंटरनेट डाटा कॉलिंग प्लान के तहत कॉल करना मोबाइल नेटवर्क से कॉल करने 70% तक सस्ता पड़ेगा. MTS अपनी इस नई सुविधा को देश में मौजूद अपने सभी 9 सर्कल में दे रही है.
आपको बता दें कि, MTS के प्रीपेड इंटरनेट प्लान इस प्रकार हैं,- 1 GB – Rs. 189, 2 GB – Rs. 248, 3 GB –Rs. 399, 5 GB –Rs. 499 और 7 GB –Rs. 699. वहीँ, MTS के पोस्टपेड इंटरनेट प्लान इस प्रकार हैं,- 10 GB –Rs. 599, 14 GB –Rs. 799, 24 GB –Rs. 999 और 30 GB –Rs. 1999.