MTNL दिल्ली में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड और डिजिटल वॉयस सेवा देने के लिए ऑप्टिकल फाइबर-टू-होम तकनीक का इस्तेमाल करेगा.
MTNL दिल्ली में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड और डिजिटल वॉयस सेवा देने के लिए ऑप्टिकल फाइबर-टू-होम तकनीक का इस्तेमाल करेगा. इसके साथ ही बता दें कि जैसे ही ऐसा होता है तो आपकी डाउनलोड स्पीड रेंज 10 mbps से 50 mbps तक हो जायेगी लेकिन ये आपके प्लान पर निर्भर करेगा इसके अलावा आपको फ्री यूसेज की लिमिट भी 25GB से 200GB महीने हो जायेगी.
अगर प्लान की बात करें तो जो सबसे सस्ता प्लान है वह 790 रुपये के आसपास का है और यह 2,990 एक महीने तक जाने वाला है. इसके अलावा कंपनी ने रेडियस इंफ्राटेल के साथ एक अग्रीमेंट भी साइन किया है जो इसे कई सेवाएं देगा. साथ ही इसका प्लान है कि वह शहर में अन्य सेवाओं को भी बढ़ाने का काम करेगा.