देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों की ये कोशिश रहती हैं कि वो अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर सकें जिनमें अधिक लाभ मिलते हैं। आज हम आपको ऐसे प्लांस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने सबके छक्के छुड़ा दिए हैं। चलिए जानते हैं कौन-सी कंपनी है जिसने रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यह भी पढ़ें: Galaxy M53 5G को भारत में किया गया लॉन्च, मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 SoC से है लैस
बता दें कि एमटीएनएल (MTNL) के सालाना प्रीपेड प्लान ऐसे रिचार्ज प्लान ऑफर करता है जिसमें 150 रूपये से कम में पूरे एक साल की वैधता मिलती है। इस प्लान में आपको हाई-स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है।
हम एमटीएनएल (MTNL) के 141 रूपये के प्लान की बात कर रहे हैं जो 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 90 दिनों के लिए 1GB डाटा मिलेगा, साथ ही एमटीएनएल (MTNL) नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: 6,000mAh और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi 10 Power, जानें कीमत, स्पेक्स
अगर आप दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए 200 फ्री मिनट्स मिलते हैं। ये मिनट खत्म होने के बाद 25 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा। यह चार्ज केवल 90 दिनों तक के लिए होगा, वहीं 90 दिनों के बाद आपको हर सेकंड का 0.02 पैसा चार्ज देना होगा।