Mox वर्ड्स ऐसा एक मात्र कीबोर्ड है जो सरकार की त्री-भाषाई फार्मूला पर काम करता है.
MEITY मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स और IT ने अभी हाल ही में मोबाइल फोंस के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा किसी एक अन्य क्षेत्रीय भाषा के सपोर्ट को जरुरी किया था, और इसे देखते हुए प्रोसेस9 ने Mox कीबोर्ड को पेश किया है. ये एंड्राइड स्मार्टफोंस पर आधारित है.
बता दें कि ये कीबोर्ड 22 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है. इसमें हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, आसामी, ओरिया, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, बोडो, डोगरी, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मणिपुरी, नेपाली, संस्कृत, संताली और सिन्धी शामिल है.
अगर कंपनी की माने तो ये Mox कीबोर्ड पहले से ही कुछ स्मार्टफोंस जैसे इंटेक्स, आईबॉल, लावा, Ziox और अन्य में मिलता है.