मोटोरोला ने चेन्नई में ‘मोटो हब’ खोला

मोटोरोला ने चेन्नई में ‘मोटो हब’ खोला
HIGHLIGHTS

लेनोवो के स्वामित्व वाली ब्रांड ने तमिलनाडु, पांडिचेरी और कर्नाटक के 43 शहरों में 250 पूर्विका स्टोर्स में 'मोटो हब्स' खोलने की योजना बनाई है.

देश भर में ऑफलाइन खुदरा कारोबार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए मोटोरोला इंडिया ने मंगलवार को चेन्नई में अपना पहला 'मोटो हब' खोला, जो मल्टी-ब्रांड रिटेल चेन पूर्विका मोबाइल्स की भागीदारी में खोला गया है. यह साझेदारी में लांच किया गया पहला 'मोटो हब' है, जहां संभावित खरीदारों को नवीनतम मोटोरोला प्रौद्योगिकी और उत्पाद पोर्टफोलियो की समूची रेंज का इन-हैंड एक्सपीरिएंस लेने का मौका मिलेगा. 

मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने एक बयान में कहा, "पूर्विका मोबाइल्स को स्थानीय बाजार की गहरी जानकारी है और इसकी पर्याप्त पहुंच मोटोरोला की खुदरा उपस्थिति को मजबूत करने में सहायक होगी."

लेनोवो के स्वामित्व वाली ब्रांड ने तमिलनाडु, पांडिचेरी और कर्नाटक के 43 शहरों में 250 पूर्विका स्टोर्स में 'मोटो हब्स' खोलने की योजना बनाई है. 

इस महीने की शुरुआत में, मोटोरोला ने दक्षिण भारत में सबसे पहला अनुभवात्मक स्टोर खोलने की घोषणा की थी. 

वर्तमान में कंपनी के छह 'मोटो हब्स' (बिना किसी भागीदारी के) दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में है तथा पिछले महीने कंपनी ने इस तरह के तीन स्टोर्स कोलकाता में खोले थे. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo