भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खपत

Updated on 23-Dec-2017
By
HIGHLIGHTS

भारत में प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा का होता है इस्तेमाल

डिजिटाइजेशन के दौर में भारत में लगातार इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है, खासकर युवाओं के बीच इंटरनेट की खपत काफी बढ़ गई है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खपत करने वाला देश बन गया है. 

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) अमिताभ कांत ने शुक्रवार को कहा कि भारत प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा खपत कर दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खपत करने वाला देश बन गया है। 

कांत ने ट्वीट कर कहा, "अविश्वसनीय! प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर, भारत मोबाइल डाटा खपत के मामले में दुनिया का नंबर एक देश बन गया है।"
उन्होंने हालांकि इस डाटा के स्रोत के बारे में नहीं बताया है.

 

 

 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By