2016 की पहली तिमाही में वेबसाइट हैकिंग के 8,000 मामले सामने आये: आईटी मंत्री

Updated on 05-May-2016
HIGHLIGHTS

आईटी मंत्री, रवि शंकर प्रसाद ने बताया है कि 2016 की पहली तिमाही के दौरान वेबसाइट हैकिंग के 8,056 मामले और साइबर सिक्यूरिटी के 14,363 मामले सामने आये हैं.

संचार और आईटी मंत्री, रवि शंकर प्रसाद ने बताया है कि, साल 2016 की पहली तिमाही के दौरान वेबसाइट हैकिंग के 8,000 मामले सामने आये हैं. PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने यह जानकारी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) को मिली जानकारी के आधार पर दी है.

मंत्री ने संसद में जानकारी दी है कि अभी तक इस साल में कुल 8,056 वेबसाइट के हैक होने के मामले सामने आये हैं. वहीँ साल 2013 में ऐसे 28,481 मामले सामने आये थे, वहीं साल 2014 में इन मामलों की संख्या 32,323 थी और साल 2015 में कुल 27,205 मामले सामने आये थे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इसके साथ ही आईटी मंत्री ने बताया कि, साल 2016 में अभी तक साइबर सिक्यूरिटी के कुल 14,363 मामले सामने आये हैं. साल 2013 में ऐसे मामलों की संख्या 41,319 थी, वहीँ साल 2014 में ये संख्या 44,679 थी. साल 2015 में कुल 49,455 ऐसे मामले सामने आये थे.

इसे भी देखें: 400 गुना ज्यादा चलेगी ये नई बैटरी

इसे भी देखें: वनप्लस 3 में “Dash Charge” नाम से शामिल की जायेगी फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक

Connect On :