ट्विटर पर बजट से संबंधित हुए 240,000 से ज्यादा ट्वीट

Updated on 02-Feb-2018
By
HIGHLIGHTS

ट्विटर ने वित मंत्रालय के साथ मिलकर हैशटैग बजट 2018 के लिए लाइव एक्टीवेशन की एक सीरीज की घोषणा की थी.

केंद्रीय बजट को पेश किए जाने से पहले ट्विटर पर जनवरी माह में बजट से संबंधित 240,000 से ज्यादा ट्वीट देखे गए। जो कि पिछले साल दिसंबर में हुए ट्वीट का लगभग दोगुना है। फ्लिपकार्ट पर 15,000 के अंदर मिल रहे हैं ये लैपटॉप्स

कंपनी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। ट्विटर ने वित मंत्रालय के साथ मिलकर हैशटैगबजट2018 के लिए लाइव एक्टीवेशन की एक श्रंखला की घोषणा की थी, जिसके जरिए मंच पर कुछ महत्वपूर्ण बातों को देखा जा सकता था। 

अगले दो दिनों तक लोग हैशटैगबजट2018 पर वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिए गए भाषण को देख सकेंगे और लाइव मंत्री के साथ हैशटैगआस्कयॉरएफएम पर सवाल और सवाल में भाग ले सकेंगे। 

ट्विटर इंडिया की समाचार साझेदार अमृता त्रिपाठी ने कहा, "भारत और दुनिया के किसी भी कोने में क्या हो रहा है यह देखने के लिए ट्विटर सबसे अच्छा और तेज स्थान है। हैशटैगबजट2018 एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संवाद है और हमें ट्विटर पर लाइव अपडेट देने और चर्चा चला पाने का गर्व है।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By