Monohm ने एक ऐसा स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है जो सर्कुलर डिजाईन में पेश किया है, तो क्या अब रेक्टंगुलर स्मार्टफोंस का जमाना जा रहा है?
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफ़ोन लेना चाहते हैं जो भीड़ में भी सबसे अलग दिखे तो अब आप आईफोंस और गैलेक्सी S7 भूल जाइए और एक नज़र डालिए इस नए ज़माने के नए स्मार्टफ़ोन पर… इस स्मार्टफोन को अभी शुरू हुई Monohm ने लॉन्च किया है और इसका नाम Runcible है. ये स्मार्टफ़ोन अपने सर्कुलर डिजाईन के लिए जाना जा रहा है. और इसने स्मार्टफ़ोन इंडस्ट्रीज को हिला कर रख दिया है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को आप प्री-आर्डर कर सकते हैं. बता दें कि यह आपको दो वैरिएंट्स में मिल जाएगा. साथ ही इसकी कीमत 399 डॉलर यानी लगभग Rs. 26,800 और दूसरे वैरिएंट की कीमत 499 डॉलर यानी लगभग Rs. 33,500 है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के मौजूद फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.5-इंच की राउंड स्क्रीन मौजूद है जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 640×640 है. साथ ही बता दें कि इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर 1GB की रैम के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 7MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो फ़ोन के मध्य में स्थित है. साथ ही बता दें कि यह कंपनी के अपने BuniOS के साथ एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. ये स्मार्टफ़ोन अपने आप में एक नई शुरुआत ही कही जा सकती है.