स्नैपडील की योजना फ्लिपकार्ट और अमेजन के मुकाबले अधिक तीव्र गति से प्रोडक्ट की डिलीवरी मुहैया कराना है. वही भी बेहतर डिस्काउंट की सुविधा के साथ.
ऑनलाइन शोपिंग साइट स्नैपडील ने घोषणा कि है की उसकी मंडे सेल अब दिवाली तक जारी रहेगी. दरअसल पिछले हफ्ते ही स्नैपडील ने फैस्टिवल ऑफर्स की शुरुआत की थी और इस सेल से कंपनी को काफी फ़ायदा हुआ है और साथ ही कंपनी उपभोक्ताओं को भी सेल का लाभ पहुंचाना चाहती है.
आपको बता दें कि, स्नैपडील पर मंडे सेल के तहत उपभोक्ताओं को बहुत से प्रोडक्ट्स पर बहुत ही खास डिस्काउंट दिया जाता है.
इस मामले पर स्नैपडील के वाइस प्रेसिडेंट राहुल तनेजा ने बताया है कि ‘पिछले सप्ताह एक दिन की सेल में 17 गुना अधिक बिक्री हुई, जिसमें 12 गुना फैशन और 20 गुना अधिक सेल्स फर्नीचर में हुई है.’ वहीं स्नैपडील की योजना फ्लिपकार्ट और अमेजन के मुकाबले अधिक तीव्र गति से प्रोडक्ट की डिलीवरी मुहैया कराना है. वही भी बेहतर डिस्काउंट की सुविधा के साथ.
इसके साथ ही तनेजा ने बताया कि ‘स्नैपडील गुरूवार रात तक पांच मिलियन पैकेज डिलीवर कर चुका है जो कि पिछले हफ्ते सेल्स के दौरान ऑर्डर हुए थे. वहीं 98 प्रतिशत ऑर्डर 24 घंटे के भीतर डिस्पैच किए जाएंगे.’
गौरतलब हो कि, हाल ही में स्नैपडील ने मंडे सेल पेश की थी जिसमें कई मोबाइल फोन के साथ-साथ दूसरी कैटेगरी में 70 प्रतिशत तक की भारी छूट दी गई थी. इसके साथ ही स्नैपड़ील एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स पर भी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा था.