फुल चार्ज पर 80KM तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल, कम कीमत वाली साइकिल को फोल्ड करो और कहीं भी ले जाओ

Updated on 24-Aug-2022
HIGHLIGHTS

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर के साथ साथ दुनिया भर में इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग भी बढ़ रही है।

अब इसी को देखते हुए कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है, जिसे फोल्ड भी किया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक फोल्डेबल साइकिल को Model F नाम दिया गया है।

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर के साथ साथ दुनिया भर में इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग भी बढ़ रही है। अब इसी को देखते हुए कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है, जिसे फोल्ड भी किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक फोल्डेबल साइकिल को Model F नाम दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत यह है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 80 किमी की दूरी तय कर सकती है। आप इसे आसानी से फोल्ड करके आप अपने साथ कहीं भी ले सकते हैं और फिर से अनफोल्ड करके फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे आप इस साइकिल के फीचर और इसकी कीमत के बारे में जानने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Vivo Y35 जल्द भारत में होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 680 SoC, 44W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

बाइक को लॉक करके भी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है, साथ ही अलग से चार्ज करने के लिए इसे अनलॉक भी किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि मॉडल एफ इलेक्ट्रिक बाइक पेडल असिस्ट का इस्तेमाल करके एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक चल सकती है। लेकिन अगर आप बिना पैडल लगाए सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड में ड्राइव करते हैं तो यह करीब 40 किमी तक यात्रा करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में पावर सोर्स के लिए 750 वॉट का मोटर दिया गया है। इसकी मदद से EV को 40 kmph की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। 

डिजाइन आदि की बात करें तो साइकिल को कम स्टेप-थ्रू हाइड्रोफॉर्मेड एल्यूमीनियम चेसिस पर बनाया गया है। जहां बड़ी क्रूजर बाइक में 26 इंच के पहिए और छोटी बाइक में 20 इंच के पहिए मिलते हैं। जबकि मॉडल एफ में 24 इंच के पहिए दिए गए हैं। टायर तीन इंच चौड़े हैं। मॉडल एफ टायर ट्रू फैट टायर्स की तुलना में बैलून टायर कैटेगरी में आते हैं। छोटे टायर फोल्ड होने पर बाइक को थोड़ा और कॉम्पैक्ट बनाते हैं। इस साइकिल की कीमत 1,799 डॉलर (करीब 1,43,700 रुपये) है।

यह भी पढ़ें: POCO M5 4G को सितंबर में Helio G99 के साथ किया जाएगा लॉन्च

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :