फरवरी में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.41 फीसदी बढ़ी: ट्राई

Updated on 25-Apr-2018
By
HIGHLIGHTS

देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या इस साल फरवरी में बढ़कर 117.98 करोड़ हो गई है, जोकि जनवरी में 117.50 करोड़ थी।

देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या इस साल फरवरी में बढ़कर 117.98 करोड़ हो गई है, जोकि जनवरी में 117.50 करोड़ थी। इसमें मासिक आधार पर 0.41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। देश के शहरी क्षेत्रों में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई और फरवरी में यह 66.96 करोड़ रही, जबकि जनवरी में यह 67.25 करोड़ थी। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई और फरवरी में 51.02 करोड़ रही, जबकि जनवरी में यह 50.24 करोड़ थी। 

देश में टेलीफोन का घनत्व बढ़कर फरवरी में 90.89 हो गया, जो जनवरी में 90.61 था। 

ट्राई के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में वायरलेस (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर 115.68 करोड़ हो गई, जोकि जनवरी में 115.19 करोड़ थी। यह 0.43 फीसदी की मासिक वृद्धि दर है। 

हालांकि वायरलाइन ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है और फरवरी में 2.29 करोड़ रही, जबकि जनवरी में यह 2.30 करोड़ थी। इसमें मासिक आधार पर 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By