20 अप्रैल से मोबाइल फोंस, टेलिविज़न, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप और स्टेशनरी आइटम्स को ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आर स्नैपडील आदि पर सेल किया जाना शुरू हो जाएगा। गुरुवार को आधिकारिक मंत्रालय ने यह पुष्टि की है।
20 अप्रैल से इलेक्ट्रोनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोंस, TV, लैपटॉप आदि को 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर सेल किया जाएगा। हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनियों की वैन्स को प्राधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।
बुधवार को जारी हुई गाइडलाइंस के मुताबिक, कमर्शियल और प्राइवेट एस्टेब्लिश्मेंट को लॉकडाउन बढ्ने के बाद भी ऑपरेट करने की अनुमति मिल गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछली सूचना में बताया था कि ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म केवल ज़रूरी सामान जैसे खाना, दवाइयाँ और मेडिकल डिवाइसेज़ को ही सेल कर सकते हैं। बुधवार को जारी हुई गाइडलाइंस में ज़रूरी व गैर ज़रूरी सामान का ज़िक्र नहीं किया गया है।
इस तरह सरकार 25 मार्च के लॉक डाउन के बाद रुके इंडस्ट्रियल और कमर्शियल कामों को शुरू करना चाहती है। कई लोग लोजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर डिलिवरी का काम करते हैं।
सेक्टर खोलकर, सरकार कर्मचारियों के इस बड़े हिस्से के हितों की रक्षा करने की कोशिश कर रही है। सरकार ने सभी ट्रकों और अन्य सामानों / मालवाहक वाहनों को दो ड्राइवरों और एक सहायक चालक ले जाने की अनुमति दी है। ड्राईवर के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना ज़रूरी है।