सभी लोग अपने मोबाइल फोन के साथ बिजी रहते हैं, हर एक काम के लिए अपने मोबाइल फोन पर निर्भर रहते हैं. कई लोग खाना खाते समय, पढाई करते समय भी अपना फोन इस्तेमाल करते रहते हैं. हद तो जब हो जाती है जब लोग टॉयलेट में भी अपना मोबाइल फोन ले जाते हैं. आप जान कर चौंक जाएँगें कि आपका फोन टॉयलेट सीट से भी 10 गुना ज़्यादा गन्दा होता है. Flipkart और Amzaon पर आज चल रही है बेहतरीन डील्स
डेलॉयट की एक रपोर्ट के अनुसार, आप सोच भी नहीं सकते कि आपका फोन कितना गन्दा होता है. रिसर्च के अनुसार, टॉयलेट सीट में तो बैक्टीरिया की केवल 3 प्रजातियाँ पाई जाती हैं जबकि मोबाइल में औसतन 10-12 प्रजातियाँ मिली हैं. रिसर्च के दौरान मोबाइल स्क्रीन्स में ई-कोलाइ और फीकल जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, ये खतरनाक कीटाणु आपके हाथों के ज़रिए ही आपके फोन तक पहुँच जाते हैं. एक सर्वे के अनुसार, अमेरिका में लोग एक दिन में कम से कम 47 बार अपना मोबाइल फोन चेक करते हैं, जिनसे उनके हाथों से कीटाणु मोबाइल में एंटर करते हैं.
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के मोबाइल में 17,000 से ज़्यादा बेक्टेरिअल जींस पाए गए हैं. एरिजोना यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार, मोबाइल फोन में टॉयलेट सीट से 10 गुना ज़्यादा कीटाणु होते हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के प्रोफेसर डॉक्टर विलियम डीपाउलो की रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल फ़ोन में कीटाणुओं की 10-12 प्रजातियाँ होती हैं, वहीं टॉयलेट सीट में कीटाणुओं की 3 प्रजातियाँ पाई जाती हैं. उनकी टीम ने टॉयलेट सीट के मुकाबले मोबाइल फोन में बैक्टीरिया का पता लगाने के लिए कंपनी के एंप्लॉयीज की मोबाइल स्क्रीन्स से स्वाब कलेक्ट किए।
कई लोग हर समय ऑनलाइन रहने के लिए खाना खाते समय भी अपना फ़ोनों नहीं छोड़ते हैं. अगर आप भी खाना खाते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपनी इस आदत को बदल लीजिए, क्योंकि खाना खाने से पहले हाथ धोना तो संभव है लेकिन मोबाइल की स्क्रीन को धोना संभव नहीं है. अगर आप बिमारियों से बचना चाहते हैं तो तो अपनी इस आदत को बदल दीजिए.
Flipkart और Amzaon पर आज चल रही है बेहतरीन डील्स