इस साल विंडोज 10 फोंस में शामिल किया जाएगा फिंगरप्रिंट सपोर्ट

इस साल विंडोज 10 फोंस में शामिल किया जाएगा फिंगरप्रिंट सपोर्ट
HIGHLIGHTS

विंडोज मोबाइल स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट रीडर और कई खास फीचर्स को इस साल शामिल किया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने एनीवर्सिरी पर डेस्कटॉप और मोबाइल फोन के किये विंडोज 10 को रिलीज कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इस साल अपने  विंडोज़ 10 स्मार्टफोन मोबाइल में फिंगरप्रिंट रीडर को देने वाले है.

विंडोज़ 10 मोबाइल और विंडोज़ 10 में एक खास फीचर को शामिल किया गया है जिसमें चेहरे की पहचान से आप अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकते है. बता दें कि एंड्राइड और IOS यूज़र्स के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर एक पसंदीदा फीचर है लेकिन यह फीचर विंडोज स्मार्टफोन्स में ये फीचर मौजूद नही था.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7370 Hands on Hindi Video

माइक्रोसॉफ्ट ने एक कांफ्रेंस में ये घोषणा की थी कि जुलाई में आने वाले विंडोज 10 मोबाइल अपडेट में फिंगरप्रिंट रीडर को शामिल किया जायेगा. HP का एलिट x3 पहला स्मार्टफोन होगा जिसमे ये नया अपडेट शामिल किया जायेगा.

इसके अलावा कंपनी ने अपने एनीवर्सिरी पर डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए कई अन्य फीचर को पेश किया है. ये उम्मीद की जा रही है कि इस नए अपडेट में से Wi-Fi सेंस के विवादास्पद पासवर्ड को ख़तम कर दिया जायेगा. इसके अलावा इसमें विंडोज इंक को भी शामिल किया गया है. विंडोज 10 ऐप के लिए एक नया प्लेटफार्म डेवलप किया गया है, इस ऐप के जरिये आप पेन या उसके स्टाइल में लिख सकते है. मतलब कि इसमें यूज़र्स डिजिटल इंक के जरिये माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, बिंग मैप्स, एज और यहाँ तक की स्टिक नोट्स में कुछ भी लिख सकते है.

इसे भी देखें : भारत में जल्द ही महज़ Rs. 700 में स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी ये कंपनी

इसे भी देखें : ZTE AXON 7 स्मार्टफोन 26 मई को हो सकता है लॉन्च, जबरदस्त है इसके फीचर

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo