माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 के फीचर्स की तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो की-बोर्ड में है. इसमें 13.2-इंच डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले 5 मिलियन पिक्सल और 267 ppi को सपोर्ट करती है.
माइक्रोसॉफ्ट 7 जनवरी को दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने इनवाइट भी भेज दिया है. अब इस इनवाइट को देख कर तो यही उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अपने डिवाइस सरफेस प्रो 4 को भारत में लॉन्च करने जा रही है.
आपको बता दें कि, अक्टूबर माह में माइक्रोसॉफ्ट ने एक इवेंट के दौरान अपने टैबलेट सरफेस प्रो 4 और अपने लैपटॉप सरफेस बुक को लॉन्च किया है. सरफेस प्रो 4 कंपनी का अब तक का सबसे पतला तेज और लाइट वेट प्रोसेसर वाला टैबलेट है. इसकी कीमत 899 डॉलर (लगभग Rs. 56790 रुपए) रखी गई है.
अगर बात करें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 के फीचर्स की तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो की-बोर्ड में है. इसमें 13.2-इंच डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले 5 मिलियन पिक्सल और 267 ppi को सपोर्ट करती है. इसमें खास पिक्सलकूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
इसके साथ ही ये हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें 6th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 1TB हार्ड डिस्क दी गई है.