माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस प्रो एलटीई अब सभी के लिए उपलब्ध

माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस प्रो एलटीई अब सभी के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

पहले इस नोटबुक की बिक्री केवल व्यापारिक ग्राहकों को ही की जाती थी

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सरफेस प्रो नोटबुक का लांग टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) सुसज्जित वर्शन की बिक्री सभी के लिए शुरू कर दी है। पहले इस नोटबुक की बिक्री केवल व्यापारिक ग्राहकों को ही की जाती थी। 

उबेरगिजमो की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया, "सरफेस प्रो विद एलटीई आम जनता के लिए अब तक उपलब्ध नहीं थी। लेकिन अब यह सबके लिए उपलब्ध है।"सरफेस प्रो एलटीई एडवांस दो वर्शन में उपलब्ध है। कम कीमत वाले वर्शन में 128 जीबी एसएसडी के साथ 4 जीबी रैम है और इसकी कीमत 1,150 डॉलर रखी गई है। 

इसका महंगा मॉडल 1,450 डॉलर में उपलब्ध है, जिसका स्टोरेज 256 जीबी और रैम 8 जीबी है। दोनों ही डिवाइसों में इंटेल का कोर आई5 चिपसेट है, जिसकी बैटरी लाइफ 13.5 घंटे है। 
इसमें स्नैपड्रैगन का एक्स16 एलटीई मॉडेम लगा है, जिससे इसकी सेलुलर स्पीड गीगाबाइट तक सक्षम है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 450 एमबीपीएस पर कैप कर रखा है। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo