लॉन्च हुआ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016, स्काइप इंटीग्रेशन से लैस
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 वर्जन को दुनिया भर में लॉन्च किया गया है. नए ऑफिस ऐप्स 40 भाषाओं में उपलब्ध हैं. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 वर्जन शेयर बटन के साथ उपलब्ध हैं.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 वर्जन को दुनिया भर में लॉन्च किया गया है. यह क्लाउड-बेस्ड सब्स्क्रिप्शन सर्विस ऑफिस 365 का लेटेस्ट एडिशन है. नए ऑफिस ऐप्स 40 भाषाओं में उपलब्ध हैं. इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके सिस्टम में विंडोज 7 या उससे ज्यादा का वर्जन होना जरूरी है.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 वर्जन शेयर बटन के साथ उपलब्ध हैं. इसमें स्क्रीन पर बिल्कुल उपर दाईं ओर शेयर बटन दिया गया है जिसका उपयोग कर यूजर फाइल और मैसेज शेयर कर सकते हैं. लेकिन यूजर लोकल ड्राइव पर फाइल शेयर नहीं कर सकते. नए ऑफिस में स्काइप एप्लिकेशन उपलब्ध है. जहां उपभोक्ता स्काइप के माध्यम से अन्य उपभोक्ताओं से कम्यूनिकेट कर सकते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 के लॉन्च के अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्लाइंट एप्लिकेशन एंड सर्विस टीम के कोर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट क्रिक कोइंग्सबोर ने बताया है कि ‘फिलहाल 1.2 मिलियन से अधिक लोग साधारण वर्ड प्रोसेसिंग और पर्सनल फाइनेंस के लिए एमएस ऑफिस का उपयोग कर रहे हैं. वहीं हमने इसे और भी आसान बनाने का प्रयास किया है.’
इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने कहा कि ऑफिस 2016 यूजर्स के एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा. यह ऑफिस इस्तेमाल की दिशा में अगला कदम है.
इसके साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 2016 में वर्ड फाइल के अलावा, पावरप्वाइंट, एक्सेल और आउटलुक डेस्कटॉप एप के नए वर्जन भी उपलब्ध होंगे. माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार ऑफिस 2016 यूजर्स के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा.