ठप हुई Microsoft 365 की सर्विस, Outlook-OneDrive चलाने में आ रही दिक्कत, Teams भी नहीं कर रहा काम

ठप हुई Microsoft 365 की सर्विस, Outlook-OneDrive चलाने में आ रही दिक्कत, Teams भी नहीं कर रहा काम

अब Microsoft 365 आउटेज का शिकार हो गई है. इसकी वजह से यूजर्स Outlook और OneDrive जैसी सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इस डाउन की शिकायत दोपहर में ही आई थी. लेकिन, शाम होते-होते ज्यादातर यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आउटेज को रिपोर्ट करने वाली साइट Downdetector पर भी डाउन होने की शिकायत दोपहर 2:34 बजे के आसपास आनी शुरू हुई. लेकिन, शाम 6:19 बजे के आसपास शिकायतें काफी ज्यादा बढ़ गईं. भारत में Downdetector ने रिपोर्ट किया कि दोपहर 3:19 बजे काफी ज्यादा शिकायतें दर्ज करवाई जा रही थी.

Microsoft ने भी किया कन्फर्म

यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स Outlook, OneDrive के साथ दिक्कत को लेकर रिपोर्ट कर रहे थे. हालांकि, The Verge की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Microsoft Teams ऐप भी आउटेज से प्रभावित हुआ है. Microsoft ने अपने Microsoft 365 Status पेज पर इस दिक्कत को कन्फर्म किया है. कंपनी ने ऐप के साथ आ रही दिक्कतों को लेकर भी कन्फर्मेशन दिया है.

Microsoft ने अपने Microsoft 365 Status पेज पर इस दिक्कत को लेकर कहा कि वे ऐसी समस्या की जांच कर रहे हैं जहां यूजर्स को वेब के लिए Microsoft 365 ऐप्स तक पहुँचने में दिक्कत आ रही है. कंपनी ने आगे बताया कि वे इसका कारण खोजने और इसके लिए सॉल्यूशन देने पर काम कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी ने एडमिन सेंटर देखने की बात कही है.

कंपनी ने सुझाया उपाय

कंपनी ने इस दिक्कत का सामना कर रहे यूजर्स के लिए एक सॉल्यूशन बताया है जो ज्यादातर यूजर्स के लिए काम कर सकता है. कंपनी ने बताया है कि जब तक वे मूल दिक्कत का पता लगा रहे हैं तब तक यूजर्स डेस्कटॉप एप्लीकेशन के जरिए अपने Microsoft 365 ऐप्स और डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकते हैं.

आपको बता दें कि यह दो हफ्ते में दूसरा Microsoft 365 आउटेज है. पिछले आउटेज में Outlook और Teams जैसी मुख्य सर्विस हजारों यूजर्स के लिए प्रभावित हुई थी. कई घंटे के बाद सबकुछ ठीक हुआ है.हालांकि, बाद में कंपनी ने कहा कि उन्होंने उस समस्या का पता लगा लिया है जिसके कारण आउटेज हुआ था. इस बार भी आउटेज के कई घंटे तक समस्या ठीक नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही जल्द कंपनी दिक्कत को दूर कर लेगी.

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo