माइक्रोमैक्स (Micromax) की तरफ से बताया गया कि अगले 15 दिन में कंपनी होम एंटरटेंटमेंट सेगमेंट में साउंड बार सिस्टम लॉन्च करेगी. ये प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा अगले 10 दिनों में कंपनी पावर बैंक भी लॉन्च कर देगी.
माइक्रोमैक्स प्रेजीडेंट रोहन अग्रवाल ने कहा है कि ''भारत दुनिया में तेजी से उभरती हुई मोबाइल मार्केट है, आज कल उपभोक्ता अपना काफी समय स्मार्टफोन्स पर बिताते हैं इससे एक्ससरीज की डिमांड बढ़ जाती है. इस समय बाजार बहुत अनऑर्गनाइज्ड है. आज कल उपभोक्ता क्वालिटी प्रोडक्ट की उम्मीद करता है और इसके लिए वह ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार है.''
इससे पहले माइक्रोमैक्स की ओर से माइक्रोमैक्स E4815 स्मार्टफोन पेश किया था. इस डिवाइस में डु्अल कैमरा सेटअप है जो 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल है. इस हैंडसेट में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है और डिस्प्ले 5.5 इंच है.