Micromax Canvas Plex टैबलेट 8 इंच की HD डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च
कंपनी ने Rs 12,999 की कीमत में यह टैबलेट लॉन्च किया है.
कंपनी ने आज अपना Canvas Plex लॉन्च किया है. कंपनी ने इस टैबलेट को लॉन्च करने के लिए Eros Now के साथ भागीदारी की है, इसकी कीमत Rs 12,999 है. यह डिवाइस 1 सितम्बर 2017 से रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा. Flipkart और Amzaon पर आज चल रही है बेहतरीन डील्स
अगर कुछ की-स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए, Micromax Canvas Plex टैबलेट 8 इंच की HD डिस्प्ले, क्वैड-कोर मीडियाटेक MT8382 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस डिवाइस के में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और सेल्फी के लिए एक 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है.
यह टैबलेट पुराने एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है जो 168.5 घंटे का स्टैंडबाई टाइम डिलीवर करती है. कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस ब्लूटूथ 4.0, WiFi और माइक्रो USB पोर्ट सपोर्ट करता है.
Eros Now के साथ इस भागीदारी के बाद लोगों को Micromax Canvas Plex के साथ एक साल का Eros Now का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसके बाद यूज़र्स Eros की बॉलीवुड लाइब्रेरी, रीजनल लैंग्वेज फ़िल्में, म्यूज़िक वीडियोस, टीवी शो एक्सेस कर सकते हैं. इसके साथ ही यूज़र्स कई एक्साइटिंग फीचर्स का भी लाभ उठा सकते हैं, जैसे फुल लेंथ मूवी, थर्मेटिक, क्यूरेटेड प्लेलिस्ट, मल्टी-लैंग्वेज सबटाइटल्स फॉर मूवीज़, म्यूज़िक वीडियो प्लेलिस्ट, रीजनल लैंग्वेज फिल्टर्स, वीडियो प्रोग्रेशन आदि.
इसके अलावा, यह डिवाइस DTS साउंड के साथ आता है. इस पार्टनरशिप के ज़रिए कुछ चुनिंदा ग्राहकों को स्टार्स से मिलने का मौका भी मिल रहा है.
Flipkart और Amzaon पर आज चल रही है बेहतरीन डील्स