भारत में लॉन्च हुआ Mi Power Bank वर्ल्ड कप एडिशन, जानिये कीमत
Mi Power Bank World Cup Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता देते हैं कि भारत इस पॉवर बैंक को वर्तमान में चल रहे वर्ल्ड कप 2019 को सेलिब्रेट करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस नए पॉवर बैंक में आपको पुराने 10,000mAh क्षमता वाले पावर बैंक की ही कैपेसिटी मिल रही है। हालाँकि इसे आप ब्लू कलर में ले सकते हैं। आपको बता देते हैं कि आमतौर पर Xiaomi की ओर से उसके Mi Power Bank 2i को वाइट, ब्लैक और रेड रंगों में सेल किया जा रहा है।
आपको बता देते हैं कि इस स्पेशल वर्ल्ड कप एडिशन में आपको ड्यूल USB आउटपुट मिल रहा है, इसके अलावा आपको यह टू-वे क्विक चार्ज का फंक्शन भी उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा Xiaomi का यह भी कहना है कि उसने इसमें हाई-डेंसिटी, लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ एडवांस रेजिस्टेंस कैपेसिटेंस सेंसर्स भी दिए गए हैं।
आपको बता देते हैं कि आपमें से जितने भी भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करते हैं, उन्हें समझ में आ ही जाने वाला है कि आखिर इस पॉवर बैंक को नीले रंग में क्यों लॉन्च किया गया है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम को मेन इन ब्लू भी कहा जाता है। इस पॉवर बैंक को आप मी.कॉम की वेबसाइट से जाकर Rs 999 की कीमत में खरीद सकते हैं।
ऐसा सामने आ रहा है कि Xiaomi की ओर से जल्द ही एक नया मोबाइल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, यह एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि एक स्मार्टफोन सीरीज होने वाली है, जिसमें कई स्मार्टफोंस हो सकते हैं। इस सीरीज में आपको Xiaomi Mi 9T और Xiaomi Mi 9T स्मार्टफोंस मिल सकते हैं। हालाँकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि कई बाजारों में इस मोबाइल फोन को K20 और K20 Pro मोबाइल फोंस को ही री-ब्रांड करके इस नए नाम से लॉन्च किया जाने वाला है।
स्पेक्स की बात करें तो कंपनी ने Redmi K20 Pro को 7वीं जनरेशन के in-display fingerprint scanner के साथ पेश किया है। Redmi K20 और K20 Pro स्मार्टफोन NFC सपोर्ट के साथ आता है। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन में 6.39 इंच की full HD+ रेज्यूलेशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है।इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले नहीं दी गई है इसमें फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप मैकेनिज्म दिया गया है।
इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 परसेंट है। कंपनी का दावा है कि Redmi K20 Pro की डिस्प्ले HDR content को सपोर्ट करती है। Pro वैरिएंट AI स्मार्ट ऑप्टिमाइजेशन के साथ आता है जो इसकी बैटरी की परफॉर्मेंस को बढ़ता है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 3.5 एमएम जैक के साथ आता है।कंपनी Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 855 चिपसेट के साथ लॉन्च कर रही है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile