Rs 899 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Mi Power Bank 3i
दो वेरिएंट में आया Mi Power Bank 3i
Xiaomi लगातार स्मार्ट होम कैटेगरी में नए प्रोडक्टस पेश कर रहा है। कंपनी पिछले कई साल में कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाले प्रोडक्टस पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने Rs 799 की कीमत में Mi Smart LED Bulb को पेश किया था। शाओमी ने Mi Power Bank 3i को दो वेरिएंट में पेश किया है। एक वेरिएंट में 10,000mAh की बैटरी कैपेसिटी और दूसरे में 20,000mAh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है।
Mi Power Bank 3i के पहले वेरिएंट में 10,000mAh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है। इसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। पॉर्ट्स की बात करें तो डिवाइस में ड्यूल इनपुट दिया गया है जिसे टाइप-C पोर्ट का साथ मिल रहा है। 10,000mAh बैटरी की कैपेसिटी वाले इस पॉवर बैंक की कीमत Rs 899 रखी गई है।
Mi Power Bank 3i के दूसरे वेरिएंट की बात करें तो इसमें 20,000mAh की बैटरी क्षमता मिलती है। पॉवर बैंक 18W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। पहले वेरिएंट की तुलना में यह ट्रिपल आउटपुट पॉर्ट्स ऑफर करता है। इस पॉवर बैंक की कीमत Rs 1,499 रखी गई है।
10,000mAh बैटरी क्षमता वाला Mi Power Bank 3i इस कीमत में आने वाले कई डिवाइस को कड़ी टक्कर देगा। रियलमी ने कुछ महीनों पहले अपना पॉवर बैंक पेश किया था जो 10,000mAh की बैटरी क्षमता ऑफर करता है और इसकी कीमत Rs 999 है। इस पॉवर बैंक में दो USB पोर्ट मिलते हैं।