इंडस्ट्री में इनोवेशन के मामले में एमजी (MG Motors) मोटर इंडिया (MG Motors India) हमेशा से इस सेगमेंट में सबसे आगे रहा है। ओईएम की रुचि हमेशा ऐसी कार बनाने में रही है जो न केवल सड़क पर अच्छी हों बल्कि हाई-एंड टेक्नोलॉजी के साथ इमर्सिव ग्राहक अनुभव भी प्रदान करें। एमजी (MG Motors) ने भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में कई सेवाओं की शुरुआत की है, इनमें पहली इंटरनेट कनेक्टेड कार हेक्टर, पहली प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी और पहली ऑटोनॉमस (लेवल – I) ग्लॉस्टर शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के ये नए 5 रिचार्ज प्लान Vi और Airtel के प्लान्स पर हर तरह से भारी, देखें डिटेल्स