कार खरीदना हुआ मिनटों का काम, घर बैठे 5 मिनट में हो जाएगा Loan, देखें MG Motors की ये नई सुविधा

कार खरीदना हुआ मिनटों का काम, घर बैठे 5 मिनट में हो जाएगा Loan, देखें MG Motors की ये नई सुविधा
HIGHLIGHTS

एमजी मोटर इंडिया ने आज एमजी ई-पे लॉन्च किया है

प्रमुख बैकों के कंसोर्टियम से हुए समझौते के चलते उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट और आसानी से फाइनेंस के विकल्प तुरंत मुहैया कराए जाएंगे

एमजी ई-पे केवल 5 क्लिक में लोन के आवेदन को मंजूरी देकर उपभोक्ताओं के लोन लेने के सफर को तेजी से पूरा करेगा

एमजी मोटर इंडिया ने आज एमजी ई-पे लॉन्च किया है। यह लोन की फौरन अनुमति देने वाला एक ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लेंटफॉर्म है जहां ग्राहकों के संपूर्ण ऑनलाइन ऑटो फाइनेंस के सफर को तेजी से पूरा किया जाएगा। इसका गठन ऑनलाइन कार की खरीद का पारदर्शी और सुविधाजनक समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। एमजी ई-पे उपभोक्ताओं को घरों पर रहते हुए लचीले, पारदर्शी और बिना किसी रुकावट के लोन को मंजूरी मिलने की सुविधा प्रदान कर उनकी मदद करेगा। एमजी ने आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और ऐक्सिस बैंक से साझेदारी की है, ताकि उपभोक्ताओं को एमजी ई-पे के तहत अनुकूलित और तुरंत ऑटो फाइनेंस लोन मुहैया कराए जा सकें। 

एमजी मोटर इंडिया ने ई-एक्सपर्ट और ई-पे के साथ डिजिटल रूप से उपभोक्ताओं के लिए अपनी मनपसंद कार की खोज और खरीदारी के अनुभव को और शानदार बनाया है। ईएक्सपर्ट उपभोक्ताओं को पूरी तरह से डिजिटल अनुभव हासिल करने के शानदार सफर पर ले जाता है। ई-पे ऑनलाइन फाइनेंसिंग के कई लचीले विकल्प उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं के अनुभव को और बढ़ाएगा। इसमें उपभोक्ताओं का कारों की खोज से खरीदारी का सफर पूरी तरह से अनुकूल और सुविधाजनक होगा। 

MG e-pay

यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में…

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक निदेशक गौरव गुप्ता ने एमजीई-पे के लॉन्चत पर कहा, “एमजी में हम लगातार अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को आधुनिक बना रहे हैं, जिससे हम अपने उपभोक्ताओं से जुड़े रह सकें और उन्हें बेहतरीन अनुभव उपलब्ध करा सकें। एमजी के ऑनलाइन खरीदारी के प्लेटफॉर्म से लाखों उपभोक्ताओं की जरूरत प्रभावशाली ढंग से पूरा करने के बाद हम इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़े हैं। हमारा इरादा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन कार की खरीदारी के लिए परफेक्ट फाइनेंस के समाधान उपलब्ध कराकर कारों की खरीदारी के उनके सफर को आसान बनाना है।”

एमजी ई-पे 5 क्लिक और 7 आसान चरणों से उपभोक्ताओं की खरीदारी के सफर को आसान बनाएगा। उपभोक्ताओं के पास अपनी नजदीकी एमजी डीलरशिप के साथ कारों को ऑनलाइन बुकिंग कराने का विकल्प मौजूद होगा। वह अपनी कारों को एसेसरीज, मर्चेंडाइज से कस्टबमाइज कर सकते हैं, प्रोटेक्टो प्लाोन ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें कई फाइनेंसर्स से पहले से मंजूर लोन तक पहुंच की सुविधा भी मिलेगी। वह लोन की अवधि, राशि और ब्याज दर को अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार तय कर सकेंगे। उपभोक्ता घर से कदम बाहर निकाले बिना इन सभी फाइनेंशियल सर्विसेज को ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे। वह वास्तनविक समय में अपने ऋण के आवेदन की स्थिति और मंजूर किए गए लोन के पत्र का तुरंत पता लगा सकेंगे और अपने घर की दहलीज पर अपनी नई कारों की डिलिवरी हासिल कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में

MG e-pay

एमजी मोटर इंडिया उपभोक्ताओं को आसानी से और समय पर खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है। उपभोक्ताओं को पहले अपनी पसंद की कारों और डीलरों को चुनना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें बुकिंग फॉर्म भरना पड़ेगा और बुकिंग राशि का भुगतान करना पड़ेगा। बैंक से पहले से मंजूर लोन का ऑफर मिलने के बाद वह आवेदन पत्र भरकर ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे। वेबसाइट पर लोन की मंजूरी मिलने और बुकिंग की पहली किस्त का भुगतान करने के बाद बैंक उन्हें निर्धारित अवधि में यह ऋण दे देगा और उपभोक्ताओं को उनके घर पर वाहन मिल जाएगा।

ऑटो उद्योग में पहली बार ऑनलाइन फाइनेंस की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों में से किसी भी तरीके से कार की बुकिंग कराने वाले उपभोक्ताओं को दी जाएगी। इसमें नए और मौजूदा बैंक उपभोक्ता दोनों शामिल हैं। एमजी की ई-पे की नई कार लोन की सुविधा चार बैंकों (आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और ऐक्सिस बैक) के साथ लाइव है। ब्रैंड दूसरे बैंकों और एनबीएफसी के साथ भी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए काम कर रहा है, जिससे संभावित खरीदारों को बेहतर विकल्प मुहैया कराए जा सकें।

यह भी पढ़ें: 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, इन देशों में भी होगा लॉन्च

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo