MG Motor ने MG Hector लाइनअप को किया और भी ज्यादा मज़बूत, पोर्टफोलियो में आया नया शाइन वैरिएंट

MG Motor ने MG Hector लाइनअप को किया और भी ज्यादा मज़बूत, पोर्टफोलियो में आया नया शाइन वैरिएंट
HIGHLIGHTS

हेक्टर (MG Hector) की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने आज अपनी लाइन-अप में एमजी हेक्टर शाइन (MG Hector Shine) के तौर पर एक और वैरिएंट जोड़ा है

पेट्रोल एमटी, डीजल एमटी और पेट्रोल सीवीटी में उपलब्ध हेक्टर शाइन की कीमत 14.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है

नए वैरिएंट में बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक सनरूफ (lectric Sunroof), 17 इंच के अलॉय व्हील और 26.4 सेमी एचडी टचस्क्रीन एवीएन सिस्टम (HD Touchscreen EVN System) है जिसमें एपल कारप्ले (Apple Carplay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) है

हेक्टर (MG Hector) की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने आज अपनी लाइन-अप में एमजी हेक्टर शाइन (MG Hector Shine) के तौर पर एक और वैरिएंट जोड़ा है। पेट्रोल एमटी, डीजल एमटी और पेट्रोल सीवीटी में उपलब्ध हेक्टर शाइन की कीमत 14.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है।  इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

नए वैरिएंट में बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक सनरूफ (lectric Sunroof), 17 इंच के अलॉय व्हील और 26.4 सेमी एचडी टचस्क्रीन एवीएन सिस्टम (HD Touchscreen EVN System) है जिसमें एपल कारप्ले (Apple Carplay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) है। इसके अलावा शाइन (MG Hector Shine) सीवीटी (CCTV) एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (Electric Parking break), पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्ट एंट्री, क्रोम डोर हैंडल्स और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग से लैस है। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया

नए वैरिएंट पर टिप्पणी करते हुए एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा, “हेक्टर पोर्टफोलियो को और मजबूत करने का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता था। भारत में हेक्टर की दूसरी वर्षगांठ नया वैरिएंट पेश करने का सबसे अच्छा समय है। शाइन वैरिएंट के जुड़ने से हेक्टर फैमिली रेंज को मजबूती मिली है और अब इसमें पांच वैरिएंट शामिल हो गए हैं। यह ग्राहकों को पॉवर ऑफ चॉइस देता है। यह एमजी फैमिली में नए सदस्य का स्वागत करने का भी अवसर है।” इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…

इसके अलावा, एमजी आकर्षक मूल्य की पेशकश पर लेदर सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर, विंडो सनशेड, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग और 3डी केबिन मैट समेत क्यूरेटेड एसेसरीज पैकेज के साथ हाई एस्थेटिक और फंक्शनल वैल्यू भी पेश कर रहा है। इस कार को एमजी शील्ड का सपोर्ट है, जो 5-5-5 की ऑफरिंग देता है। इसमें पांच साल की अनलिमिटेड-किलोमीटर वारंटी, पांच साल तक रोडसाइड असिस्टेंस और पांच लेबर-फ्री सर्विसेस शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo