अपने ग्राहकों को अपने सेग्मेंट में बेस्ट अनुभव देने की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए एमजी मोटर इंडिया (MG Motors India) ने आज ग्लॉस्टर सैवी का 7-सीटर (MG Gloster Savvy 7-Seater) वर्जन पेश किया है। भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी (Premium SUV) की रेंज में शामिल नई एमजी ग्लॉस्टर सैवी (MG Gloster Savvy 7-Seater) ट्रिम का नया वर्जन ग्लॉस्टर रेंज को मजबूत करेगा और ग्राहकों को एमजी (MG) की टॉप-एंड एसयूवी की व्यापक रेंज में से चुनने का अधिकार प्रदान करेगा। इसे भी पढ़ें: OMG! ये रहा दुनिया का सबसे छोटा 4G फोन, आपके क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत
37.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत वाली नई ग्लॉस्टर सैवी 7-सीटर (MG Gloster Savvy 7-Seater) (2+3+2) कॉन्फ़िगरेशन में आती है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और एक बोर्गवार्नर ट्रांसफर केस के साथ कई ड्राइविंग मोड हैं, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को मजबूती देते हैं। इसमें आई-स्मार्ट (i-SMART) तकनीक, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, ड्राइवर सीट मसाजर, और कई अन्य एक्सक्लूसिव फीचर्स हैं। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
लॉन्च पर एमजी मोटर इंडिया (MG Motors India) के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा, “ग्राहकों का अनुरोध था कि 7-सीटर कॉन्फिगरेशन चाहिए, इसी को ध्यान में रखते हुए ग्लॉस्टर सैवी को 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश कर रहे हैं। 6-सीटर कॉन्फिगरेशन की मौजूदा ग्लॉस्टर सैवी के साथ नए वर्जन को पेश कर हम अपने ग्राहकों को उनकी जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुसार वाहन चुनने की शक्ति प्रदान कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon Sale प्रीमियम और बजट फोंस पर मिल रहे हैं धाकड़ डिस्काउंट, देखें सभी डील्स
हुड के नीचे 7-सीटर एमजी ग्लॉस्टर सैवी में 6-सीट वाली ग्लॉस्टर सैवी की ही तरह एक 2.0 ट्विन टर्बो डीजल इंजन है जो 200 पीएस पॉवर और 480 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: सेल खत्म होने से पहले ज़रूर देखें सबसे बेस्ट TV डील्स
प्रीमियम एसयूवी यूनिक, इंडस्ट्री में पहली बार एमवाय एमजी शील्ड ऑनरशिप पैकेज के साथ आती है, जिसने ग्राहकों की बिक्री के बाद की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ कार ऑनरशिप के अनुभव को पूरी तरह बदल दिया है। ग्राहकों को 200+ विकल्पों में से अतिरिक्त सर्विसेस और मेंटेनेंस पैकेजों को कस्टमाइज करने का विकल्प प्रदान करने के साथ-साथ एमवाय एमजी शील्ड के स्टैंडर्ड 3-3-3 पैकेज में तीन साल/100,000 किलोमीटर की वारंटी, तीन साल रोडसाइड असिस्टेंस और तीन लेबर-फ्री पीरियोडिक सर्विसेस शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: बस कुछ घंटों में खत्म हो रही है सेल, जानें आईफोंस पर है कितना डिस्काउंट