अब मोबाइल गेमिंग होगी और भी शानदार, लॉन्च हुए MediaTek Helio G90, Helio G90T SoCs
जल्द ही लॉन्च हो सकता है Helio G90T चिपसेट से लैस फ़ोन
MediaTek Helio G90 और G90T में मौजूद है ARM Mali-G76 GPU
MediaTek ने Helio G90 series SoCs को लॉन्च कर दिया है। इन चिपसेट को खासतौर पर गेमिंग फ़ोन्स तैयार किया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इनके लॉन्च के बाद ये Qualcomm के Snapdragon 730 और Snapdragon 730G को भी टक्कर दे सकते हैं। Helio G90 और Helio G90T, MediaTek के HyperEngine game technology के साथ आते हैं जिससे आपको आपके फ़ोन पर हमिंग का शानदार एक्सपीरियंस मिलता है।
Helio G90 series में आपको octa-core CPU, ARM Mali-G76 3EEMC4 GPU के साथ मिलता है। यह कॉम्बिनेशन 1TMACs (TeraMAC) performance देता है। इन चिपसेट्स को MediaTek India team द्वारा डिज़ाइन किया गया है। आपको बता दें कि New Delhi में आयोजित एक इवेंट के दौरान MediaTek ने Helio G90T को शोकेस किया। साथ ही इन चिपसेट्स का AnTuTu पर भी बढ़िया परफॉरमेंस रही। वहीँ GeekBench 4.1 ने बताया कि Helio chipset ने Snapdragon 730G से 10% बेहतर स्कोर करते हुए Snapdragon 730 से 9% बेहतर स्कोर किया है।
MediaTek Helio G90 और Helio G90T में आपको octa-core CPU, ARM Cortex-A76 और Cortex-A55 cores के साथ 2.05GHz की स्पीड पर मिलता है। चिपसेट्स में Mali-G76 3EEMC4 GPU का, 800MHz के साथ इस्तेमाल किया गया है। MediaTek ने LPDDR4x सपोर्ट को भी ऑफर किया है और full-HD+, 21:9 display भी इसमें शामिल है। इसके साथ ही Helio G90 और Helio G90T में LTE Cat-12 नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं, इसमें Intelligent Dual Mic Wake-up feature भी है जिससे Amazon Alexa और Google Assistant जैसे वौइस् अस्सिस्टेंट को बेहतर बनाया जा सकता है।
दोनों में अंतर की बात करें तो Helio G90T जहां 90Hz displays, 10GB RAM, और 64-megapixel primary sensor को क्वाड कैमरा सेटअप पर सपोर्ट करता है वहीँ G90 60Hz displays के साथ 8GB RAM, ट्रिपल कैमरा सेटअप पर 48-megapixel sensor तक को सपोर्ट करता है।
गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Helio G90 और Helio G90T SoCs में HyperEngine game technology का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की यह तकनीक Dual Wi-Fi कनेक्शन सपोर्ट के साथ आती है जिससे एक सिंगल स्मार्टफ़ोन एंटेना और दो Wi-Fi bands/दो रूटर्स के बीच कनेक्शन स्थापित किया जा सके।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile