McLaren अपनी सुपरकार F1 की सर्विस के लिए इस्तेमाल करती है 20 साल पुराना लैपटॉप

McLaren अपनी सुपरकार F1 की सर्विस के लिए इस्तेमाल करती है 20 साल पुराना लैपटॉप
HIGHLIGHTS

McLaren अपनी रेस कार F1 की सर्विस के लिए 1990 में बना एक कॉम्पैक LTE 5280 लैपटॉप इस्तेमाल करती है, क्योंकि इस कार में एक बेसपोक CA कार्ड इन्सटाल्ड है

McLaren की F1 सुपरकार एक बहुत ही शानदार सुपरकार है. इसकी टॉप स्पीड 231mph है, और पिछले 13 सालों से इस कार के पास ‘वर्ल्ड की फास्टेस्ट प्रोडक्शन कार’ होने का तमगा है. अभी हाल ही में Jalopnik ने McLaren स्पेशल ऑपरेशन (MSO) की वर्कशॉप में विजिट किया था, और वहां पाया गया कि कार कंपनी अपनी सुपरकार F1 की सर्विस के लिए आज भी 1990 में बना एक कॉम्पैक LTE 5280 लैपटॉप इस्तेमाल करती है.

यह कार साल 1992 से लेकर 1999 तक लगभग 8 सालों के लिए प्रोडक्शन में रही थी. आज तक सिर्फ 106 F1 कारों का ही निर्माण किया गया है. McLaren आज भी इस कॉम्पैक लैपटॉप के जरिये 100 F1 कारों की सर्विस कर रही है. कॉम्पैक LTE 5280 DOS पर आधारित है, यह 120MHz इंटेल पेंटियम प्रोसेसर के साथ आता है, इसमें 80MB की रैम मौजूद है और यह 1.2GB HDD से लैस है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

पिछले कई सालों से अपनी सुपरकार की सर्विस करने के लिए कंपनी कॉम्पैक LTE 5280 लैपटॉप का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन अब कंपनी एक नए इंटरफ़ेस पर भी काम कर रही है, तक नए लैपटॉप की मदद से भी इन सुपरकारों की सर्विस की जा सके. वैसे बता दें कि, एक McLaren F1 सुपरकार की कीमत कम से कम $10 मिलियन है.

इसे भी देखें: हैक नहीं हुई है IRCTC की वेबसाइट, PRO ने सभी मीडिया खबरों को बताया गलत

इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में मौजूद हो सकती है 3500mAh की बैटरी

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo