digit zero1 awards

मैक्सहब ने कॉर्पोरेट्स के लिए इंटेल की मदद से वी5 सीरीज इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पेश किया

मैक्सहब ने कॉर्पोरेट्स के लिए इंटेल की मदद से वी5 सीरीज इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पेश किया

सामूहिक संचार और संवाद परक श्रेणी के आपूर्ति समाधान देने वाली शीर्ष कंपनी मैक्सहब ने आज अपना वी5 सीरीज का इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पेश किया। इस वी5 सीरीज में तीन अलग—अलग सीरीज हैं—क्लासिक सीरीज (सी सीरीज), वोग सीरीज (वी सीरीज) और ट्रांससेंड सीरीज (टी सीरीज)। सभी पैनल इंटेल® कोरटीएम i5/i7 प्रोसेसर से सक्षम किए गए हैं आर ये सभी 55, 65, 75 और 86 इंच के हैं।

पहली बार 2017 में लॉन्च होने के बाद से ही मैक्सहब ने अपने कॉन्फ्रेंस आईएफपी उत्पादों के जरिये आधुनिक मीटिंग का परिदृश्य आश्चर्यजनक रूप से बदल दिया है। वी5 सीरीज लॉन्च करते हुए इसका लक्ष्य  व्यापक स्तर के उन कार्यस्थलों में सुगमता लाना है जो समय की अहमियत और श्रम शीघ्रता वाले सत्र रखते हैं। मैक्सहब इन तीन नई सीरीज के साथ अलग प्रयोग करती है—

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

• क्लासिक सीरीज में अतिसूक्ष्मवाद डिजाइन की अवधारणा निहित है जबकि प्रेरणादायी संवाद देती है।   

• वोग सीरीज अलग—अलग रंगों के विकल्प के साथ पेशेवर और नवाचार दोनों को अहमियत देती है।

• ट्रांससेंड सीरीज भविष्य की दिशा में टेक्नोलॉजी तथा तत्काल उत्सुकता के लिए मैक्सहब के अनुत्पादित जोश का प्रतिनिधित्च करती है।

ये पैनल मैक्सहब पैनल की अंतिम रेंज का संवर्धन हैं। इनमें निम्नलिखित प्रकार की असाधारण विशेषताएं हैं—

यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में

• क्रिस्प इमेज क्वालिटी के लिए 4के अल्ट्रा एचडी रिजोल्यूशन
• असाधारण आॅडियो देने के लिए बिल्ट—इन सीम स्पीकर
• स्पीकर ट्रैकिंग के साथ 12एमपी से लेकर 48एमपी एचडीआर कैमरा (सीरीज पर निर्भर) बैठकों को अधिक स्पष्ट बनाता है
• इस्तेमाल में आसान कई तरह के एनोटेशन टूल्स
• कॉन्फ्रेंस रूम, बैठक कक्षों या भीड़—भाड़ वाले कमरों जैसे प्रोफेशनल माहौल में संवर्धित शिक्षण, साझा और सहभागिता के लिए व्यापक कनेक्टिविटी
वीसी रेडी फीचर्स और व्हाइटबोर्ड एप्लीकेशन अधिक उत्पादनशील और प्रभावी निर्णय की सुविधा देते हैं। वी5 सीरीज पैनल की कीमत 2.5 लाख से लेकर 12 लाख रुपये तक है। ये संवादपरक पैनल प्रमुख एवी सॉल्यूशन पार्टनरों पर उपलब्ध होंगे।

ये सभी बड़े प्लेटफॉर्मों, सॉफ्टवेयर और इसके आसपास वाले हार्डवेयर के अनुकूल हैं।

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी

• क्लासिक सीरीज 55, 65, 75 और 86 इंच के आकार में उपलब्ध हैं।
• वोग सीरीज 65 इंच और 75 इंच में उपलब्ध है। सफेद, फिरोजी और स्वर्ण रंगों में उपलब्ध ये वर्जन इंटीरियर डेकॉर के विभिन्न स्टाइलों में उपलब्ध हैं।
• ट्रांससेंड सीरीज 65 इंच और 86 इंच में उपलब्ध है। 48एमपी का फ्लिप—ओवर कैमरा कार्यक्रम की शोभा बढ़ा देता है।

इस मौके पर मैक्सहब के कार्यकारी निदेशक अविनाश जौहरी ने कहा, 'हम अपने इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले के साथ पेश होते हुए अत्यंत उत्साहित हैं जिसे आधुनिक कॉर्पोरेट माहौल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इंटेल सक्षम ये सभी डिवाइसेज अभिनव टेक्नोलॉजी के उपयुक्त अवतार के रूप में सेवा देंगे जो लगातार बदलते कार्य परिवेशों में सहयोग करेंगे और सम्मेलनों तथा बैठकों की गुणवत्ता बढ़ा देंगे। उत्पादनशील निर्णय देने वालों के साथ वीसी रेडी फीचर्स समाहित करते हुए इसका लक्ष्य प्रभावी एवं कारगर संलग्नता के जरिये हाइब्रिड—वर्किंग मोड में आश्चर्यजनक गति लाना है।'

इंटेल में इंटरनेट आॅफ थिंग्स ग्रुप के शिक्षा एवं कॉर्पोरेट भागीदारी वैश्विक मार्केटिंग निदेशक क्रिस ओ'मैली ने कहा, 'मैक्सहब प्रभावशीलता अधिकतम करने की अपनी नीति पर कायम है। हम अपने एडवांस्ड उत्पादों के साथ इसके उन प्रयासों का समर्थन करते हैं जिनसे मैक्सहब के उत्पादों को अच्छा अनुभव और प्रभावशीलता देने में मदद मिलती है जिनसे कम कोशिश में ही अधिकतम परिणाम मिलते हैं। हम हर तरह के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने के लिए मैक्सहब के साथ वैश्विक स्तर पर कमा कर रहे हैं और पैनलों की वी5 सीरीज के लिए हमारी भागीदारी एक नया एडिशन है।'

यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन

वी5 पैनलों के अलावा मैक्सहब ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उत्पादों की रेंज भी पेश की है जिनमें वेबकैम, पीटीजेड कैमरा, कॉन्फ्रेंस बार, स्पीकरफोन तथा 360 डिग्री वेबकैम शामिल हैं। ये एकीकृत संचार डिवाइस स्पष्ट एवं प्रभावशाली संवाद में मदद करते हैं। मैक्सहब वी5 आपकी बैठकों को सशक्त बनाने को तैयार है, अपना कारोबार शुरू करें और अधिक संलग्नता के साथ अपने संसाधनों को कनेक्ट करें।

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo