मंगल पर उम्मीद से कहीं ज्यादा मौजूद है पानी: रिसर्च
मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में दुनिया भर के रिसर्चर्स दशकों से लगे हुए हैं.
अभी तक हुए तमाम रिसर्च के बाद यह सामने आया है कि मंगल ग्रह पर कई पुरानी घाटियां मौजूद हैं. माना जाता है कि इन घाटियों का निर्माण लंबे समय तक पानी के प्रवाह के कारण हुआ है. इस बारे में एक नया रिसर्च सामने आया है.
इस नए रिसर्च में यह बताया गया है कि मंगल ग्रह पर हमारी उम्मीद से ज्यादा पानी मौजूद हो सकता है. इस दावे के पीछे सबसे बड़ा कारण मंगल पर मौजूद घाटियां हैं. इस बात के कई प्रमाण मिल चुके हैं कि इस ग्रह पर पानी मौजूद है.
ऑर्बिटर्स और हॉवर्स ने इस संबंध में कई एविडेंस पेश किए हैं. इस ग्रह पर घाटियां, लेक बेसिंस और डेल्टा इस बात का प्रमाण है कि इस ग्रह पर एक समय में भारी मात्रा में पानी मौजूद था. हालांकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिल पाया है कि ग्रह पर कितना पानी मौजूद है.
पिछले कई दशकों से मंगल पर जीवन की संभावनाएं तलाशी जा रही है. इस नए शोध के चलते इस दिशा में जल्द ही कोई बड़े रहस्य से पर्दा उठ सकता है. मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में दुनिया भर के रिसर्चर्स दशकों से लगे हुए हैं.