‘फ्रॉड है Bharatmatrimony..’ शादीशुदा महिला का मैट्रिमोनी साइट पर बड़ा आरोप, जानें मामला
BharatMatrimony पॉपुलर मैट्रिमोनी प्लेटफॉर्म है. लेकिन, फिलहाल BharatMatrimony पर बड़ा आरोप एक शादीशुदा महिला ने लगाया है. महिला का आरोप है कि उसकी फोटो को बिना परमिशन के फर्जी प्रोफाइल के साथ लगाया गया. इसके बाद से मैट्रिमोनी साइट की काफी आलोचना हो रही है.
यह मामला तब सामने आया जब Swati Mukund नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर इस घटना को रिपोर्ट किया. उन्होंने “BharatMatrimony Scam” के बारे में यूजर्स को चेतावनी दी. इसको लेकर उन्होंने Instagram पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने बताया कि वे पहले ही शादीशुदा हैं.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि मैट्रिमोनी ऐप के जरिए उसकी मुलाकात उसके पति से नहीं हुई थी. स्वाति ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर BharatMatrimony को टैग भी किया है. वीडियो में BharatMatrimony ऐप का स्क्रीनशॉट भी लगाया गया है. जिसमें उनकी फोटो “BharatMatrimony Scam” के साथ दिखाई दे रही है. स्क्रीनशॉट किसी फेक प्रोफाइल को दिखा रहा है जिसमें स्वाति की फोटो इस्तेमाल की गई है.
यह भी पढ़ें: कंबल में फोन छिपाकर रिकॉर्डिंग, कुछ ही देर में नई फिल्म अपलोड..Tamil Rockers के एडमिन ने खोले सारे राज
फेक प्रोफाइल के साथ स्वाति की फोटो
फेक प्रोफाइल का नाम “Nithya Raja Sekar” दिख रहा है. इसकी उम्र 35 साल और हाइट 5 फीट 9 इंच दिखाई बताई गई है. फेक प्रोफाइल के बायो में बताया गया है कि वह बी.टेक की डिग्रीधारी है और चेन्नई में फिटनेस प्रोफेशनल के तौर पर काम करती है. प्रोफाइल को Newly Joined के तौर पर भी टैग किया गया है.
स्वाति इसको लेकर काफी नाराज हैं. वह वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि इसमें उसकी फोटो का इस्तेमाल किया गया है. पीछे बैठे व्यक्ति को पति बताते हुए वह कहती हैं इन्हें मैंने किसी ऐप पर नहीं खोजा है. नाराजगी जाहित करते हुए वह यह भी कहती हैं कि Bharatmatrimony की एलीट सब्सक्रिप्शन सर्विस भी जहां पर वह पैसे वसूल करते हैं. फिर भी वह लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.
वीडियो हो गया वायरल
स्वाति ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इन ऐप्स को यूज करने से पहले अपने विवेक का जरूर इस्तेमाल करें. जो आप देखते हैं वह हमेशा सच नहीं होता है. वीडियो अपलोड होने के साथ वायरल हो गया है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: चोरी तो दूर, फोन को हाथ लगाने की भी नहीं सोचेगा चोर..OnePlus 13 का जबरदस्त फीचर!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile